IPL 2022 Prize Money: फाइनल मुकाबले के बाद फ्रेंचाइजियों पर बरसेगा पैसा, चार टीमों को मिलेंगे करीब 50 करोड़
IPL 2022 Prize Money News: राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2008 के बाद पहली बार फाइनल में एंट्री करने में सफल रही है.
यहां जानें किस टीम को मिलेंगे कितने पैसे. (पीटीआई फोटो)
यहां जानें किस टीम को मिलेंगे कितने पैसे. (पीटीआई फोटो)
IPL 2022 Prize Money News: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल (Final) मैच खेला जाना है. राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2008 के बाद पहली बार फाइनल में एंट्री करने में सफल रही है. वहीं गुजरात की टीम ने अपने पहले सीजन में ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.
आईपीएल फाइनल मुकाबले के बाद टॉप फोर टीमों पर ईनामों की बारिश की जाएगी. विजेता टीम से लेकर रनअप, तीसरे और चौथे नंबर की टीम को भी मोटी रकम दी जाएगी. गुजरात ने क्वालिफायर 1 में राजस्थान को मात देकर सीधे फाइनल में जगह बनाई. जबकि राजस्थान ने क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां जानें किस टीम को मिलेंगे कितने पैसे
विजेता: विजेता टीम को आईपीएल का चैंपियन बनने पर बीसीसीआई की ओर से ₹20 करोड़ का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
उपविजेता: दूसरे फाइनलिस्ट को दूसरे स्थान पर रहने के लिए बीसीसीआई से 13 करोड़ मिलेंगे.
तीसरा स्थान: क्वालिफायर 2 (RCB) हारने वाली टीम को BCCI की ओर से ₹7 करोड़ का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
चौथा स्थान: एलिमिनेटर (एलएसजी) हारने वाली टीम को बीसीसीआई की ओर से ₹6.5 करोड़ का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
ऑरेंज कैप: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को आईपीएल ऑरेंज कैप और ₹15 लाख का नकद इनाम दिया जाता है.
पर्पल कैप: सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप और 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
IPL इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: खिलाड़ी को मिलेगा ₹20 लाख का नकद इनाम
सीजन के मोस्ट वेल्यूवल प्लेयर को ₹12 लाख की पुरस्कार राशि मिलती है.
बीसीसीआई द्वारा दिए जाने वाले अन्य पुरस्कार सीजन के पावर प्लेयर, सीजन के सुपर स्ट्राइकर और सीजन के गेम चेंजर हैं.
03:59 PM IST