IPL 2022 Prize Money: गुजरात टाइटंस को मिले 20 करोड़, राजस्थान पर भी हुई पैसों की बारिश, जानें किसे क्या मिला
IPL 2022 Prize Money: मैच के बाद मैदान पर खिलाड़ी एक-दूसरे को इस जीत के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आए. मैच के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों ने जमाया रंग
फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों ने जमाया रंग
IPL 2022 Prize Money: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022 ) में दमदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने फाइनल मैच जीतने में कामयाबी हासिल की. इस जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
मैच के बाद मैदान पर खिलाड़ी एक-दूसरे को इस जीत के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आए. मैच के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रूपये दिए गए तो वहीं रनअरअप रही राजस्थान रॉयल्स के हिस्से 12.5 करोड़ रुपये आए. आरसीबी को दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स से हार मिली थी. तीसरे स्थान पर रहने वाली आरसीबी को 7 करोड़ रुपये मिले. जबकि चौथ नंबर की टीम खनऊ सुपर जायंट्स को भी 6.5 करोड़ रुपये का ईनाम दिया गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों ने जमाया रंग
पंच स्ट्राइकर ऑफ द मैच- डेविड मिलर (1 लाख रुपये)
पावरप्लेयर ऑफ द मैच - ट्रेंट बोल्ट (1 लाख रुपये)
मोस्ट वेल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच - हार्दिक पंड्या (1 लाख रुपये)
लेट्स क्रैक इट सिक्स अवॉर्ड - यशस्वी जयसवाल (1 लाख रुपये)
गेमचेंजर ऑफ द मैच - हार्दिक पंड्या (1 लाख रुपये)
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच - लॉकी फॉर्युसन (1 लाख रुपये)
रुपे ऑन गो द मैच- जोस बटलर (1 लाख रुपये)
मैन ऑफ द मैच - हार्दिक पंड्या (5 लाख रुपये)
यहां जानें टीम और खिलाड़ियों ने जीते कौन-कौन से पुरस्कार
विजेता गुजरात टाइटंस ₹20 करोड़
उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ₹12.5 करोड़
पर्पल कैप युजवेंद्र चहल ₹10 लाख
ऑरेंज कैप जोस बटलर ₹10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर उमरान मलिक ₹10 लाख
सीजन के सुपर स्ट्राइकर दिनेश कार्तिक टाटा पंच कार
गेम चेंजर ऑफ द सीजन जोस बटलर ₹10 लाख
सर्वाधिक छक्के जोस बटलर ₹10 लाख
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन जोस बटलर ₹10 लाख
सीजन का फेयर प्ले राजस्थान, गुजरात ₹10 लाख
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन लॉकी फॉर्युसन 10 लाख
कैच ऑफ द सीजन इविन लुइस ₹10 लाख
मोस्ट वेल्यूवल प्लेयर जोस बटलर ₹10 लाख
01:05 AM IST