TATA IPL 2022 से पहले BCCI ने क्रिकेट फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, अब हर मैच का मजा होगा दोगुना
TATA IPL 2022 crowd in stadiums: सीएसके की टीम अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में लीग का आगाज करेगी.
(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)
TATA IPL 2022 crowd in stadiums: चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और केकेआर (KKR) के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाना है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में केकेआर एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं सीएसके की टीम अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में लीग का आगाज करेगी.
पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है, लंबे समय बाद क्रिकेट फैंस एक बार फिर अपने चहेते क्रिकेटरों को करीब से खेलते हुए देख पाएंगे. स्टेडियम में अपनी फेवरेट टीम का झंडा लिए चीयर करते नजर आएंगे. बीसीसीआई ने इस साल ग्राउंड जाकर दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दे दी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लंबे समय बाद आईपीएल देखने स्टेडियम में होगी दर्शकों की एंट्री
हालांकि, आईपीएल की विज्ञप्ति के मुताबिक स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गई है. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में और अधिक दर्शक स्टेडिय में जाकर मैच का आनंद उठा सकेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा.
केकेआर पर चेन्नई का पलड़ा भारी
पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन टीम 2014 के बाद से खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम को अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें होंगी. दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच आईपीएल में अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं. 17 मैच चेन्नई ने जबकि 8 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं.
02:17 PM IST