PM मोदी ने कहा- जन धन योजना से 23 करोड़ महिलाओं को फायदा, हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं देश की बेटियां
International Womens Day 2022 PM Modi News: पीएम मोदी ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए होने वाले कामों पर प्रकाश डालने का काम किया.
मोदी ने कच्छ की महिलाओं को किया सलाम , (फोटो सोर्स- ट्विटर)
मोदी ने कच्छ की महिलाओं को किया सलाम , (फोटो सोर्स- ट्विटर)
International Womens Day 2022 PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को कच्छ में आयोजित एक प्रोग्राम में कई बातों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए होने वाले कामों पर प्रकाश डालने का काम किया. वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, नारी, नीति, निष्ठा, निर्णय शक्ति और नेतृत्व की प्रतिबिंब होती है. मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देता हूं. इस अवसर पर आप सभी महिला संतो द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोदी ने कहा कि जो राष्ट्र इस धरती को मां स्वरूप मानता हो वहां महिलाओं की प्रगति राष्ट्र के सशक्तिकरण को बल देती है. आज देश की प्राथमिकता महिलाओं का जीवन बेहतर बनाने और भारत की विकास यात्रा में महिलाओं की संपूर्ण भागीदारी में है, इसलिए महिलाओं की मुश्किलें कम करने पर हम जोर दे रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जन धन योजना से 23 करोड़ महिलाओं को फायदा
उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के खासकर गरीब महिलाओं के बैंक खाते भी नहीं होते थे. इस कारण उनकी आर्थिक शक्ति कमजोर रहती थी. हमारी सरकार ने 23 करोड़ महिलाओं को जन धन खातों के जरिए बैंक से जोड़ा है. महिलाएं वित्तीय रूप से सशक्त हुई हैं और अब वे अपने उद्यमी बनने के सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही हैं. 24 फरवरी, 2021 तक पीएमजेडीवाई के तहत कुल खाताधारकों की संख्या 41.93 करोड़ थी. इनमें महिला खाताधारकों की संख्या 23.21 करोड़ थी.
In the war of 1971, our airfield in Bhuj was destroyed by enemies; then the women of Kutch made an airstrip overnight without caring about their lives, for the convenience of the Indian Army's fight. It's historic: PM Narendra Modi at a seminar on #InternationalWomensDay in Kutch pic.twitter.com/p8lKYpxceG
— ANI (@ANI) March 8, 2022
मोदी ने कच्छ की महिलाओं को किया सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कच्छ की महिलाओं ने अपने अथक परिश्रम से कच्छ की सभ्यता और संस्कृति को भी जीवंत रखा है. कच्छ के रंग विशेष रूप से यहां का हैंडीक्राफ्ट इसका बड़ा उदाहरण है. ये कलाएं और ये कौशल पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है. कच्छ की जिस धरती पर आपका आगमन हुआ है वो सदियों से नारी शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक रही है। यहां मां आशापुरा स्वंय मातृ शक्ति के रूप में विराजति हैं। यहां की महिलाओं ने पूरे समाज को कठोर प्राकृतिक चुनौतियों के बीच जीना सिखाया है और जीतना भी सिखाया है.
जानिए क्या है जन धन योजना
पीटीआई के मुताबिक पीएम धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में की थी. इस योजना की शुरुआत उसी साल 28 अगस्त को हुई थी. इसके तहत परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य था. वर्ष 2018 में सरकार ने पीएमजेडीवाई 2.0 की शुरुआत की थी. इसमें प्रत्येक परिवार से प्रत्येक बैंकिंग सुविधा से वंचित बालिग व्यक्ति का लक्ष्य कर दिया गया था. इसके साथ ही 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले गए पीएमजेडीवाई खातों के लिए रूपे कार्ड पर दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना कर दो लाख रुपये कर दिया गया था.
07:43 PM IST