यूक्रेन संकट के असर को लेकर Inter Departmental मीटिंग, अगले हफ्ते पीएम मोदी भी करेंगे समीक्षा
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले का असर देश में भी दिख रहा है. फिलहाल इस युद्ध के खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे. ऐसे में इसका असर हमारी रोजमर्रा की चीजों पर भी पड़ने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी अगले हफ्ते हालात की समीक्षा करेंगे.
सरकार फ्यूल और खाने के तेल को लेकर जल्द फैसले ले सकती है. (फाइल फोटो: पीटीआई)
सरकार फ्यूल और खाने के तेल को लेकर जल्द फैसले ले सकती है. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले का असर भारत में भी दिख रहा है. एक तरफ जहां हजारों नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाया जा रहा है वहीं शेयर बाजार में भी भारी उथल-पुथल है. लगभग रोज सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल इस युद्ध के खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में इसका असर हमारी रोजमर्रा की चीजों पर भी पड़ने लगा है. इसे लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही कई अहम फैसले ले सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी भी अगले हफ्ते मंगलवार और बुधवार को हालात की समीक्षा करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूक्रेन संकट को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में है. इसके असर की समीक्षा के लिए Inter Departmental बैठक हो रही है. खास बात ये है कि यह बैठक आज और कल (शनिवार) जारी रहेगी. क्रूड की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्रालय की नजर है. इसे लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है. वहीं स्ट्रैटेजिक रिजर्व से तेल रिलीज करने पर भी निर्णय हो सकता है.
- #EdibleOil पर बैठक जारी
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) March 4, 2022
- #CrudeOil पर कल होगी चर्चा
- #LICIPO पर EGoM की बैठक जल्द
- आज और कल Inter Departmental बैठक होंगी
- मंगलवार / बुधवार को पीएम करेंगे समीक्षा@AnilSinghvi_ @SwatiKJain @ZeeBusiness https://t.co/6zKaTgVn2G
TRENDING NOW
खाने के तेल को लेकर हो सकते हैं फैसले
केंद्र सरकार खाने के तेल की भी समीक्षा कर रही है. युद्ध की स्थिति लंबे समय तक रही तो ड्यूटी घटाने और इंपोर्ट संबंधी दूसरी रियायतें दी जा सकती हैं. दरअसल खाद्य तेल कंपनियां कह रही हैं कि उनके पास सिर्फ 30 दिन का ही स्टॉक बचा है. इसे देखते हुए एक्सपोर्ट, इंपोर्ट पर हो रहे असर की भी समीक्षा इस मीटिंग में की जा सकती है.
आपको बता दें कि एलआईसी के आईपीओ सहित दूसरे विनिवेश की प्रक्रिया की भीनिगरानी की जा रही है. विनिवेश को लेकर भी Empowered Group की जल्द ही बैठक बुलाई जा सकती है. वहीं आज आरबीआई और बैंकों की भी प्रतिबंधों (Sanctions & SWIFT) को लेकर मीटिंग है.
03:42 PM IST