ये एजेंसी चुनाव बाद बजट के आधार पर करेगी भारत की रेटिंग
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि चुनाव पूर्व खर्च से देश का राजकोषीय घाटा मामूली बढ़ा है लेकिन देश की स्वायत्त रेटिंग का मूल्यांकन चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट के आधार पर किया जाएगा.
चुनाव बाद पेश होने वाले बजट पर फिच करेगा देश की रेटिंग (फाइल फोटो)
चुनाव बाद पेश होने वाले बजट पर फिच करेगा देश की रेटिंग (फाइल फोटो)
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि चुनाव पूर्व खर्च से देश का राजकोषीय घाटा मामूली बढ़ा है लेकिन देश की स्वायत्त रेटिंग का मूल्यांकन चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट के आधार पर किया जाएगा.
बजट में राजकोषीय घाटा बढ़ने का अनुमान
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में वित्तवर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था. बजट में छोटे किसानों को वित्तीय मदद, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन तथा पांच लाख रुपये तक की आय पर आयकर से छूट जैसी बड़ी घोषणाएं की गई है. हालांकि राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत के लक्ष्य से बढ़कर 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
उम्मीद के अनुरूप रहा अंतरिम बजट
फिच रेटिंग्स के प्रमुख (एशिया प्रशांत) स्टीफन श्वार्ट्ज ने कहा कि घोषित अंतरिम बजट करीब करीब वैसा ही है जैसा सोचा जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘स्वायत्त रेटिंग प्रोफाइल के लिये दीर्घकालिक राजकोषीय संकेत महत्वपूर्ण होते हैं. हम इसका मूल्यांकन चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट के आधार पर करेंगे जिसमें मध्यम अवधि के परिदृश्य के बारे में अतिरिक्त संकेत मिलने चाहिये.’’
TRENDING NOW
फिन ने नवंबर में दी थी BBB रेटिंग
फिच ने नवंबर में देश की स्वायत्त रेटिंग स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी (नकारात्मक) बनाये रखा था. यह निवेश योग्य सबसे निचली रेटिंग है.
05:15 PM IST