India’s First Stack Developers Conference: देश में पहली बार हो रहा है इंडिया स्टैक डेवलपर्स सम्मेलन, विदेशी स्टार्टअप्स भी लेंगे हिस्सा
India’s First Stack Developers Conference: प्रधानमंत्री मोदी के विजन वाले इंडिया स्टैक को अपना रहे हैं दुनिया के देश. आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर सम्मेलन में स्टाॅर्टअप्स, यूनिकाॅर्न के साथ उद्योग व शैक्षणिक जगत के विशेषज्ञ इंडिया स्टैक के प्रसार पर करेंगे चर्चा.
Stack Developers Conference 2023
Stack Developers Conference 2023
India’s First Stack Developers Conference: भारत में पहली बार 25 जनवरी को इंडिया स्टैक डेवलपर्स सम्मेलन (India Stack Developer Conference) होने जा रहा है. इस सम्मलेन में देश-विदेश के स्टार्ट-अप्स और सिस्टम इंटीग्रेटर्स (Start-Ups and System Integrators) हिस्सा लेंगे. यह जानकारी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता (Electronics and Information Technology and Skill Development and Entrepreneurship) के राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर (State Minister Rajeev Chandrasekhar) ने मंगलवार को दी.
आईटी राज्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि - इंडिया स्टैक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है जिसे आज दुनिया भर के देश अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया स्टैक डेवलपर्स का यह पहला इयरली कांफ्रेंस है जिसका लक्ष्य पूरे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में इंडिया स्टैक को एक्सपैंड करना है.
कांफ्रेंस के बारे में राज्यमंत्री क्या बोले?
राज्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन इंडस्ट्री और डेवलपर्स ग्रुप को देश के अंदर एक मजबूत स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम को डेवेलोप करने में मदद करेगा. यहां पर स्टार्ट-अप्स और इनोवेशन इकोसिस्टम के बारे में डिस्कशन हो सकेगी. साथ ही, इससे दुनियाभर में इंडिया स्टैक को प्रोत्साहन मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इंडिया स्टैक डिजिटल समाधानों का एक मल्टी-लेयर क्लस्टर है. आधार (Aaadhar), यूपीआई (UPI), डिजी लॉकर (DigiLocker), को-विन (Co-Win), जीईएम (GeM), जीएसटीएन (GSTN) भारत में डिजिटल रेवोल्यूशन लाने में इनकी अहम भूमिका रही हैं.
आईटी राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड के बाद भारत अपनी आबादी के हिसाब से विकास और शासन के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में एक प्रमुख राष्ट्र के रूप में उभरा है. हमारा ध्यान अब इस पर है कि देश के भीतर हमारे डिजिटल गुड्स का अच्छे तरीके से प्रसार हो. साथ ही, देश के बाहर भी इसे अपनाया जा सके.
स्टैक डेवलपिंग में करें भारत को फॉलो
TRENDING NOW
एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत में विश्वास करते हैं. जो इस क्षेत्र में भारत को लीडर मानकर भारत को फॉलो करना चाहते हैं, वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इंडिया स्टैक को अपना सकते है “. राज्यमंत्री ने कहा कि अगले महीने अबू धाबी (Abu Dhabi) में होने जा रहे वल्र्ड गवर्नमेंट समिट 2023 (World Government Summit 2023) में इंडिया स्टैक पर विशेष फोकस रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST