IND vs SL 2nd Test: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित कर सकते हैं बड़ा बदलाव, ऐसे देखें लाइव मैच
IND vs SL Dream11 Prediction, 2nd Test, Probable Playing XI: भारत और श्रीलंका की टीम पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में उतरने जा रही हैं.
गुलाबी गेंद के साथ अक्षर का है कमाल का रिकॉर्ड.(फोटो सोर्स- ट्विटर)
गुलाबी गेंद के साथ अक्षर का है कमाल का रिकॉर्ड.(फोटो सोर्स- ट्विटर)
IND vs SL Dream11 Prediction, 2nd Test, Probable Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) पिंक बॉल टेस्ट 12 मार्च से खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्विप के साथ यहां से विदाई करने की होगी. भारत और श्रीलंका की टीम पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में उतरने जा रही हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम करने की होगी.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनसे काफी अपेक्षायें होती हैं. मैदान से भीतर और बाहर अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से जूझ रहे कोहली की बीसीसीआई से ठनने और फिर वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने से उन पर दबाव बढा है. श्रीलंका के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने हालांकि अपने मनचाहे मैदान पर वह बल्ले की खामोशी दूर कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुलाबी गेंद के साथ अक्षर का है कमाल का रिकॉर्ड
गुलाबी गेंद का टेस्ट होने पर अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज या फिट होकर लौटे हरफनमौला अक्षर पटेल को जयंत यादव की जगह उतारा जा सकता है. जयंत मोहाली में कुछ खास नहीं कर सके थे. श्रीलंकाई पारी की हालत खस्ता होने पर भी वह दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले सके थे.अक्षर ने आखिरी बार गुलाबी गेंद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 11 विकेट लिये थे.
लाइव मैच देखने के लिए करें यह काम
भारत और श्रीलंका मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इस मुकाबले को आप फ्री में भी देख सकते हैं. आप डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके लिए आपको फीस देने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और यू-ट्यूब के जरिए भी मैच का अपडेट हासिल किया जा सकता है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
श्रीलंका- पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.
08:22 AM IST