सर्दियों में घूमने कहां जाएं: दिसंबर-जनवरी में टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन
उत्तर भारत में सर्दी से दस्तक दे दी है और जल्द ही कॉरपोरेट ऑफिस में छुट्टियों की खुमारी छाने वाली है. स्कूल में बच्चों की छुट्टी होंगी ही, ऐसे में कहीं घूमने जाने का इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता.
सर्दियों के दौरान कच्छ में रण उत्सव का आयोजन किया जाता है (फोटो - गुजरात टूरिज्म)
सर्दियों के दौरान कच्छ में रण उत्सव का आयोजन किया जाता है (फोटो - गुजरात टूरिज्म)
उत्तर भारत में सर्दी से दस्तक दे दी है और जल्द ही कॉरपोरेट ऑफिस में छुट्टियों की खुमारी छाने वाली है. स्कूल में बच्चों की छुट्टी होंगी ही, ऐसे में कहीं घूमने जाने का इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता. ऐसे में सवाल ये है कि दिसंबर-जनवरी में घूमने जाएं कहां. यहां ऐसी ही टॉप 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में हम आपको बता रहे हैं. तैयार हो जाइए मस्ती भरे एक सफर के लिए.
1. कच्छ, गुजरात
कच्छ की रेत पर टहलकदमी के लिए इससे बढ़िया मौसम हो नहीं सकता. कच्छ की गुनगुनी धूप अनोखा एहसास कराती है. दिसंबर में ही कच्छ के मशहूर रण महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है. ये उत्सव गुजरात के रंग, कला और संस्कृति का संगम है. गर्मी में रण बहुत गरम हो जाता है. इसलिए निश्चित रूप से दिसंबर में यहां आकर आपको अच्छा लगेगा. रण महोत्सव में शामिल होने के लिए पैकेज 5500 रुपये से शुरू हैं. कच्छ की दूरी अहमदाबाद से करीब 450 किलोमीटर है.
2. ओली, उत्तराखंड
सर्दियों में पहाड़ों पर बर्फ भरपूर रहती है और अगर आप बर्फ से खेलने के शौकीन हैं तो इस दिसंबर में आपके लिए उत्तराखंड में औली से बढ़िया जगह शायद ही दूसरी हो. स्कीइंग के लिए यहां देश-विदेश से लोग आते हैं. दिसंबर-जनवरी में यहां खूब बर्फ गिरती है और इस वजह से दिसंबर में यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. यहां कई तरह के एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है. औली देहरादून से 270 किलोमीटर दूर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. गोवा
भारत का सबसे अधिक लोकप्रिय बीच गोवा ही है. अगर आप सर्दी से बचना और गुनगुनी धूप का मजा लेना चाहते हैं तो गोवा से बढ़िया जगह हो नहीं सकती. इसके अलावा क्रिस्मस और न्यू ईयर का मौका इस जगह को खास बना देता है. दिसंबर-जनवरी में गोवा एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टीनेशन है. चार दिन और तीन रात के लिए गोवा घूमने का पैकेज करीब 10,000 रुपये में उपलब्ध है.
4. उदयपुर, राजस्थान
चार झीलों से घिरे हुए उदयपुर को पूरब का वेनिस कहा जाता है. उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और यहां के मंदिर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. पिछोला झील में बोट राइड का मजा ही अलग है. इसके अलावा सिटी पैलेस, जग मंदिर पैलेस, नेहरू पार्क, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डेन में घूमकर आपको अच्छा लगेगा. उदयपुर आने के लिए ट्रेन और फ्लाइट अच्छी कनेक्टिविटी है. यहां मेवाड़ हवेली सहित कई रुकने के अच्छे स्थान आपको मिल जाएंगे. यहां का कठपुतलियों का शो बेहद लोकप्रिय है और आपको जरूर देखना चाहिए.
5. ओरछा, मध्य प्रदेश
झांसी से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थिति ओरछा अपने ऐतिहासिक महल और भगवान राम के प्राचीन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. ये बुंदेला राजाओं की राजधानी है. इसके अलावा यहां राफ्टिंग और एडवेंचरस टूरिज्म का आनंद भी लिया जा सकता है. ओरछा में रुकने के लिए कई अच्छे रिसॉर्ट बेहद वाजिब कीमत में मिल जाएंगे. ओरछा के किले में स्थित होटल शीश महल में रुकने का अनुभव सबसे अलग है. इस होटल के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है.
01:17 PM IST