Independence Day पर बहुरंगी बांधनी प्रिंट का साफा पहने दिखे PM मोदी, जानें क्या हैं इस कॉम्बिनेशन के मायने
Independence Day 2023: PM Modi ने देश को संबोधित किया. हर बार की तरह इस बार भी आजादी के इस अमृत महोत्सव में PM मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए. देखिए उनका 10 साल का लुक.
Independence Day 2023: पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया, जिससे पहले उन्होंने राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को नमन किया. PM Modi ने देश को संबोधित किया. हर बार की तरह इस बार भी आजादी के इस अमृत महोत्सव में PM मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए.
ऐसा है PM मोदी का इस बार का लुक
उन्होंने इस बार तिरंगे की धारियों वाला सफद रंग का साफा पहना है. पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट और काले रंग का जूते पहने नजर आए पीएम मोदी. उन्होंने लगातार 9वीं बार देश को संबोधित किया.
लोकल क्राफ्टमैन को करते हैं प्रमोट
इस साफे को राजस्थान के किसी क्राफ्टमैन ने डिजाइन किया है, जिसमें राष्ट्रध्वज के कई पहलू नजर आ रहे हैं. बता दें, पिछले 10 साल से पीएम मोदी हर साल के स्वतंत्रता दिवस के लिए अपनी टर्बन किसी लोकल क्राफ्टमैन से ही बनवाते हैं, ताकि वो उनके आर्ट और संस्कृति को देशभर में फैला सकें.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्वतंत्रता दिवस 2023 के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जो ये अनोखी और जीवंत राजस्थानी टर्बन पहनी है वो बहुत खूबसूरत है. इसे राष्ट्रवाद और भारतीय तिरंगे के पहलू को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
साल 2014 में इस अंदाज में नजर आए थे PM
साल 2014 में PM Modi ने पहली बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया था. उस समय उन्होंने सफेद कलर का कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना.
2015 में इस अंदाज में दिखे थे PM Modi
साल 2015 में PM Modi के साफे का रंग नारंगी था. पगड़ी पर कहीं-कहीं हरे और लाल रंग की पट्टियां भी थीं. मोदी ने 2015 में क्रीम रंग का कुर्ता और खादी रंग की जैकेट पहनी थी.
2016 में पगड़ी का रंग लाल-गुलाबी और पीला रंग
साल 2016 में PM Modi ने सिंपल कुर्ता पहनकर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उनकी पगड़ी का रंग लाल और गुलाबी था. राजस्थानी साफा पहने PM Modi काफी अच्छे लग रहे थे.
साल 2017 में साफे का था ये रंग
साल 2017 में PM Modi ने चौथी बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया था. इस बार उनके कुर्ते का रंग थोड़ा चमकीला था और उनके साफे का रंग लाल और पीला था.
साल 2018 में केसरिया- लाल रंग की पगड़ी
साल 2018 में पीएम मोदी ने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी. मोदी ने 2018 में फुल बाजू का कुर्ता पहना था, इसके अलावा उन्होंने एक उपरना भी रखा था.
साल 2019 में छठी बार फहराया तिरंगा
पीएम मोदी ने साल 2019 में छठी बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया. पीएम मोदी ने सफेद कलर का कुर्ता पहना था. प्रधानमंत्री ने पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी थी.
साल 2020 में पगड़ी का रंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में भगवा और क्रीम कलर की पगड़ी पहनी थी. साफे को आधी बाजू के कुर्ते के साथ शानदार तरीके से जोड़ा था.
साल 2021 में पहना केसरी रंग का साफा
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2021 में केसरी रंग का साफा पहना था. इसका पिछला हिस्सा उनके गमछे के बॉर्डर से मैच कर रहा था.
साल 2022 में पहनी तिरंगे रंग की पगड़ी
इस साल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर तिरंगे के रंग की पगड़ी पहनी. पीएम मोदी ने तिरंगे की पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता और नेवी ब्लू कलर की जैकेट पहनी. इस साल पीएम मोदी की ‘तिरंगा पगड़ी’ केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की भावना का प्रदर्शन करती है, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना है.
साल 2023 में पीएम मोदी ने पहनी खास पगड़ी
पीएम मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में खास पगड़ी पहनकर शामिल होते हैं. इस बार उन्होंने पीले और लाल रंग की पगड़ी पहनी है जिसमें गोल डिजायन बने हैं. पीएम ने सफेद कुर्ता और काले रंग की सदरी पहने हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST