Independence Day 2022: भारत की आजादी से जुड़े वो 10 फैक्ट्स जिन्हें जानना हम सभी भारतीयों के लिए बहुत जरूरी है
Independence Day 2022: आने वाली 15 अगस्त को हमारे देश को अंग्रेजी शासन से आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. अंग्रेज इतनी आसानी से भारत को आजाद नहीं करते, लेकिन हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जोश, हौसले, जज्बे और बहादुरी के सामने अंग्रेजों को आखिरकार घुटने टेकने ही पड़े.
Independence Day 2022 These 10 interesting facts you did not know (BSF Kashmir)
Independence Day 2022 These 10 interesting facts you did not know (BSF Kashmir)
Independence Day 2022: These 10 interesting facts you didn't know- आज से ठीक 3 दिन बाद यानी 15 अगस्त को हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. आने वाली 15 अगस्त को हमारे देश को अंग्रेजी शासन से आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे. अंग्रेज इतनी आसानी से भारत को आजाद नहीं करते, लेकिन हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जोश, हौसले, जज्बे और बहादुरी के सामने अंग्रेजों को आखिरकार घुटने टेकने ही पड़े और करीब 200 साल तक अंग्रेजों का गुलाम रहने के बाद हमारा वतन हिंदुस्तान आजाद हुआ. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 15 अगस्त, 1947 को तिरंगा फहराया. आज हम यहां भारत की आजादी से जुड़ी ऐसे 10 रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
1. करीब 100 साल तक अंग्रेजों की गुलामी झेलने के बाद आजादी की पहली चिंगारी साल 1857 में निकली, जब मंगल पांडेय के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया गया. हालांकि, इस विद्रोह का कोई खास फायदा नहीं मिला और इसके बाद भी भारत 90 सालों तक अंग्रेजों का गुलाम बना रहा.
2. अंग्रेजों के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर स्वदेशी आंदोलन चलाया गया. इस आंदोलन के तहत विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार करना था. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बाल गंगाधर तिलक के साथ जेआरडी टाटा ने अहम भूमिका निभाई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारत में अंग्रेजी शासन को खत्म करने की मांग में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई. इस आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि महात्मा गांधी ने 8 अगस्त, 1942 में इसे शुरू किया था. भारत की आजादी में इस आंदोलन की दमदार भूमिका रही थी.
4. 15 अगस्त, 1947 को जब भारत आजाद हुआ तो उस वक्त हमारा कोई राष्ट्रगान नहीं था. भारत को अपना राष्ट्रगान आजादी के करीब ढ़ाई साल बाद 24 जनवरी, 1950 को मिला. जब भारत की संविधान सभा ने साल 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखे गए जन गण मन को राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया था.
5. भारत में सिर्फ खादी विकास और ग्रामीण उद्योगों को ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाने का लाइसेंस दिया गया है.
6. आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि देश की आजादी में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी, 15 अगस्त 1947 को देश के पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा नहीं थे.
7. भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, कांगो गणराज्य और लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.
8. भारत जब आजाद हुआ तो गोवा एक पुर्तगाली राज्य हुआ करता था. गोवा, साल 1961 में भारत का हिस्सा बना था.
9. देश की आजादी के बाद 560 रियासतें भारतीय संघ का हिस्सा बनीं. जिनमें हैदराबाद सबसे आखिरी में भारत का हिस्सा बना था.
10. साल 1975 में सिक्किम, भारतीय संघ में शामिल होने वाला अंतिम और 22वां राज्य बना. इससे पहले तक सिक्किम सिर्फ एक भारतीय संरक्षित क्षेत्र था.
03:50 PM IST