Independence Day 2022: डिजिटल इंडिया मूवमेंट से बदल रहा है भारत, टेक्नोलॉजी की ताकत से बेहतर हो रही है लोगों की जिंदगी
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया का नारा बुलंद किया. उन्होंने कहा कि यह मिशन देश के गांव-गांव से गुजर रहा है. हर गांव में डिजिटल एंटरप्रेन्योर तैयार हो रहे हैं.
फोटो साभार PIB.
फोटो साभार PIB.
Independence Day 2022: लालकिले के प्राचीर से आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 5जी टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंडिया मूवमेंट और स्टार्टअप्स कल्चर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने 5जी की दुनिया में कदम रख दिया है. बहुत जल्द देश में इसकी सेवा शुरू हो जाएगी. गांव-गांव में ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया जा रहा है. डिजिटल इंडिया का सपना गांव से होकर गुजरेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय देश के ग्रामीण इलाकों में 4 लाख कॉमन सर्विस सेंटर संचालित हो रहे हैं. ये सभी लोग भारत के डिजिटल एंटरप्रेन्योर ही तो हैं. गांव के लोगों को अपने आस-पास हर तरह की सर्विस इंटरनेट पर मिल रही है. सारे काम आसानी से हो रहे हैं. यह टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत की ताकत को बतलाता है.
Today we see the success of Digital India and startups
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2022
The Digital India Movement with production of semiconductors, 5G networks, Optical fibre network show strength in 3 sectors
1. Education
2. Health Facility
3. Change in common man's lives
PM @narendramodi pic.twitter.com/6QcA1NJmE4
इंटरनेट की मदद से लोगों की जिंदगी बदल रही है
TRENDING NOW
हम बहुत तेजी से सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. सुदूर इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट की पहुंच के लिए ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछाया जा रहा है. 5जी लॉन्च होने वाला है. टेक्नोलॉजी के विकास से देश को तीन प्रमुख लाभ होने वाले हैं. पहला लाभ शिक्षा के क्षेत्र में है. देश के एजुकेशन सिस्टम में आमूल-चूल परिवर्तन हो रहा है. हेल्थ सिस्टम में भी तेजी से सुधार हो रहा है जिसमें टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान है. कुल मिलाकर डिजिटल क्रांति के कारण लोगों की जिंदगी बदल रही है.
आज का ये दिवस, ऐतिहासिक दिवस है।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2022
एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है: प्रधानमंत्री @narendramodi #IDAY2022 #IndependenceDay2022 #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/7yC01iHAyW
आज का दिवस एक नए संकल्प का है
इसके साथ में पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिवस ऐतिहासिक दिवस है, एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. उन्होंने अगले 25 सालों के लिए देश के लोगों को पंच प्रण पर आगे बढ़ने की अपील की. पहला प्रण - विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण - गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा प्रण - अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा प्रण - एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण - नागरिकों में कर्तव्य की भावना है.
10:39 AM IST