Independence Day 2022: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद 7.30 बजे तिरंगा फहराएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां देखें कल के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Independence Day 2022: भारत कल यानी 15 अगस्त, 2022 को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. भारत सरकार देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. यहां हम आपको पीएम मोदी के कल के पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.
Independence Day 2022: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद 7.30 बजे तिरंगा फहराएंगे पीएम नरेंद्र मोदी (Reuters)
Independence Day 2022: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद 7.30 बजे तिरंगा फहराएंगे पीएम नरेंद्र मोदी (Reuters)
Independence Day 2022: भारत कल यानी 15 अगस्त, 2022 को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. भारत सरकार देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपने-अपने घरों में देश का राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. यहां हम आपको पीएम मोदी के कल के पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल
पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त, 2022 को सबसे पहले 7.06 बजे राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर 7.14 बजे लाल किले के लिए प्रस्थान करेंगे.
प्रधानमंत्री सुबह 7.18 बजे लाहौरी गेट पहुंचेंगे. जहां रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री और रक्षा सचिव पीएम को रिसीव करेंगे. जिसके बाद पीएम लाहौरी गेट से लाल किले में प्रवेश करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह 7.30 बजे पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंचेंगे और देश का राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराएंगे. तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र गान होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. बताते चलें कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार होगा जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री को मेड इन इंडिया बंदूकों से सलामी दी जाएगी. इसके बाद भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर लाल किले की प्राचीर पर फूलों की बरसात करेगा.
देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुबह 7.33 बजे शुरू हो जाएगा. जय हिंद के नारों के साथ भाषण खत्म होगा, जिसके बाद भगवा, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे छोड़े जाएंगे.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम खत्म होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा सचिव और जनरल ऑफिसर कमांडिंग उन्हें विदा करेंगे. हालांकि, पीएम मोदी यहां एनसीसी कैडेट्स से मिलने के लिए रुक सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट होगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कौन, कितने बजे पहुंचेगा लाल किला
सुबह 6.55 बजे दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 6.56 बजे रक्षा सचिव लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 6.57 बजे CAS लाल किला पहुंचे.
सुबह 6.58 बजे CNS लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 6.59 बजे CoAS लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 7.08 बजे रक्षा राज्य मंत्री लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 7.11 बजे रक्षा मंत्री लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 7.18 बजे प्रधानमंत्री लाल किला पहुंचेंगे.
सुबह 7.18 बजे प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
सुबह 7.30 बजे प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएंगे.
सुबह 7.33 बजे प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
09:31 PM IST