Ind vs Pak: भारत का अजेय रिकॉर्ड बरकरार, पाकिस्तान पर दर्ज की लगातार 11वीं जीत
India Womens vs Pakistan Womens odi women world cup Highlights: 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने की शतकीय साझेदारी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने की शतकीय साझेदारी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
India Womens vs Pakistan Womens odi women world cup Highlights: भारत की महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप का आगाज किया. 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने इस मैच को 107 रन से अपने नाम किया.
झूलन गोस्वामी, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ का प्रदर्शन इस मुकाबले में शानदार रहा. राजेश्वरी गायकवाड़ ने जहां चार विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की तो वहीं झूलन के हिस्से में दो अहम विकेट आए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. मंधाना ने 52 रन, राणा ने 53 रन और पूजा वस्त्राकर ने 67 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का कारनामा किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने की शतकीय साझेदारी
भारत की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में सिर्फ स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा ने टीम के लिए रन बनाए. स्मृति ने वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए 52 रन बनाए. जबकि दीप्ति की पारी 40 रन की रही. हालांकि, इसके बाद पूजा वस्त्रकर ने स्नेह राणा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 250 के करीब पहुंचा दिया.
That's that from #INDvPAK game at #CWC22.
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2022
Pakistan are bowled out for 137 in 43 overs.#TeamIndia WIN by 107 runs.
Scorecard - https://t.co/ilSub2ptIC #INDvPAK #CWC22 pic.twitter.com/jmP7xCPowi
मिताली राज ने बनाया गजब का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान मिताली राज ने साल 2000, 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. इससे पहले किसी भी देश के लिए कोई भी महिला क्रिकेटर छह बार वर्ल्ड कप नहीं खेल सकी है
02:00 PM IST