इनकम टैक्स 'Raid' और 'Survey' में क्या अंतर है? BBC पर आयकर विभाग के एक्शन से समझिए क्या है कानून
Income Tax Survey on BBC: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के कथित आरोप को लेकर BBC के दिल्ली और मुंबई के ऑफस का सर्वे किया. ऐसे में आइए जानते हैं इनकम टैक्स सर्वे और सर्च में क्या अंतर होता है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Income Tax Survey on BBC: इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने मंगलवार को कथित तौर पर टैक्स की चोरी को लेकर BBC के दिल्ली और मुंबई के ऑफिस में 'सर्वे ऑपरेशन' चलाया. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और मुंबई के ऑफिस में मंगलवार सुबह 11 बजे इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के अधिकारी पहुंचे और अचानक सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई. BBC के कर्मचारियों को ऑफिस के अंदर एक विशेष स्थान पर अपना फोन जमा करने को कहा गया. हालांकि आपको यह जानना जरूरी है कि BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग का ये एक्शन इनकम टैक्स रेड नहीं है. ऐसे में आइए समझते हैं कि इनकम टैक्स सर्च और इनकम टैक्स सर्वे में क्या अंतर होता है.
क्या होता है इनकम टैक्स सर्वे
आपको बता दें कि आयकर विभाग, किसी अघोषित संपत्ति या आय को सामने लाने के लिए आयकर अधिकारी IT Survey करते हैं. इस दौरान इन बातों का भी ख्याल रखा जाता है कि संबंधित व्यक्ति या बिजनेस ने अकाउंट सही से मेंटेन किया है या नहीं. Income Tax Act 1961 के सेक्शन 133A के तहत आयकर सर्वे किया जाता है.
आयकर सर्वे के दौरान टैक्स अधिकारी किसी कंपनी के कैंपस या इससे संबंधित स्थान में ही तलाशी ले सकते हैं. इस दौरान अधिकारी बही खातों और डॉक्यूमेंट्स की तलाशी ले सकते हैं.
क्या होता है इनकम टैक्स सर्च
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयकर अधिकारी इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 132 के तहत इनकम टैक्स सर्च करते हैं. इसे ही आम भाषा में आयकर छापा कहा जाता है. इस दौरान आयकर अधिकारी कहीं भी सर्च कर सकते हैं. जैसे किसी आदमी के घर, दफ्तर या किसी भी निजी या व्यवासायिक ठिकाना. आयकर
आईटी सर्च और सर्वे में क्या है अंतर
आईटी कानून के मुताबिक सर्च और सर्वे में बहुत अंतर होता है. आईटी सर्वे के दौरान अधिकारी केवल अकाउंट और डॉक्यूमेंट की तलाशी लेते हैं, जबकि सर्च के दौरान वह बेशकीमती गहनों और संपत्ति आदि को भी जब्त कर सकते हैं.
आईटी सर्वे केवल ऑफिस के घंटों में किसी बिजनेस एरिया में किया जा सकता है. इस दौरान लोगों की पर्सनल तलाशी नहीं ली जा सकती है. जबकि आईटी सर्च में इस तरह की कोई बाध्यता नहीं होती है.
आईटी सर्वे के दौरान किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की जाती है. अगर अधिकारियों को बिजनेस एरिया में कहीं जाने की अनुमति नहीं मिले तो अधिकारी नोटिस जारी कर सकते हैं, जबकि आईटी सर्च के दौरान किसी भी तरह का संदेह होने पर तोड़फोड़ कर भी छानबीन की जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:42 PM IST