Income Tax डिपार्टमेंट ने किया 20,000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे फंसाता था जाल में
Income Tax Department यानी आयकर विभाग ने सोमवार को हवाला कारोबार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. यह गिरोह दिल्ली में करीब 20 हजार करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट चला रहा था.
Income Tax डिपार्टमेंट ने किया 20,000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भंडाफोड़ (Representative Photo: PTI)
Income Tax डिपार्टमेंट ने किया 20,000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का भंडाफोड़ (Representative Photo: PTI)
Income Tax Department यानी आयकर विभाग ने सोमवार को हवाला कारोबार के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. यह गिरोह दिल्ली में करीब 20 हजार करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट चला रहा था. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुरानी दिल्ली के विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान आयकर विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने कई छापेमारी और सर्वेक्षण किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन छापेमारी से हवाला कारोबार के तीन समूहों द्वारा अवैध वित्तीय गतिविधियों में लिप्त होने का पता चला.
18 हजार करोड़ के फर्जी बिल मिले
अधिकारी ने कहा कि नया बाजार इलाके में एक ऐसा ही सर्वे किया गया जिसमें करीब 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी बिल मिले. समूह ने फर्जी बिल उपलब्ध कराने के लिये कई फर्जी इकाइयां बनाई हुईं थीं. हालांकि, विभाग ने आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया. अधिकारी ने कहा कि दूसरे मामले में एक बेहद संगठित मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पता चला. ये लोग बड़ी कंपनियों के शेयरों को धोखाधड़ी के जरिये वर्षों से रखे गए पुराने शेयर बताकर बेच रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरीके से दीघकालिक पूंजीगत लाभ का फर्जी दावा कर पैसे कमाये जा रहे थे. अधिकारियों का अनुमान है कि इस तरीके से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया गया.
वर्षों से चल रहा था धोखाधड़ी का ये सिलसिला
अधिकारी ने कहा कि यह छोटा हिस्सा भर है. धोखाधड़ी का यह तरीका कई साल से इस्तेमाल किया जा रहा था. विभाग को इसी तरह एक अन्य समूह का भी पता चला जिनके पास अघोषित विदेशी बैंक खाता पाया गया. यह समूह निर्यात का कीमत से अधिक बिल बनाकर जीएसटी के तहत फर्जी दावा भी करते थे. उन्होंने कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार ये फर्जी निर्यात 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छापेमारी करने वाले दल को करीब 100 करोड़ रुपये के हस्ताक्षर किए गए तथा बगैर हस्ताक्षर के दस्तावेज, समझौते, अनुबंध, नकदी कर्ज और उसपर अर्जित ब्याज, वित्तीय विवादों का नकद के बदले निस्तारण तथा इनके एवज में पैसे लेने की रसीदें आदि मिलीं हैं. अधिकारी ने कहा कि तीसरे मामले की जांच में विदेश में लोगों को विदेशी यात्रा कराने तथा विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने के भी सबूत मिले हैं. उसने कहा कि इन मामलों में कर चोरी की कुल राशि करीब 20 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
11:44 AM IST