वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी नहीं रहे, PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
वरिष्ठ वकील रहे राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का रविवार को देहांत हो गया. वह 95 साल थे. जेठमलानी की तबियत पिछले कुछ महीनों से खराब थी. जेठमलानी ने नई दिल्ली स्थित अपने घर में सुबह 7.45 बजे आखिरी सांस ली. जेठमलानी के पुत्र महेश के अनुसार उनके पिता का अंतिम सरकार लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में रविवार शाम को किया जाएगा. 14 सितंबर को राम जेठमलानी का 96 वां जन्मदिन आने वाला था.
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के देहांत पर PM नरेंद्र मोदी ने ये फोटो की साझा (फोटो - PM नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल से)
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के देहांत पर PM नरेंद्र मोदी ने ये फोटो की साझा (फोटो - PM नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल से)