Coal India का अहम बयान, कहा- बिजली क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की कोशिश
Coal India on supply: कोल इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि, ‘‘कंपनी बिजली क्षेत्र को आपूर्ति में कमी की आशंका को दूर करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कोयले की अनुमानित मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही है.’’ कोल इंडिया ने कहा कि उसका ध्यान देश के बिजली स्टेशनों को आपूर्ति की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर है.
घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
Coal India on supply: देश में कोयले की सप्लाई में कमी की चिंता के बीच कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने सोमवार को कहा कि, वह बिजली क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने चालू कारोबारी साल में 24 मार्च तक देश की बिजली कंपनियों को 52.8 करोड़ टन की अबतक की सबसे ऊंची आपूर्ति की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फिलहाल 53.6 करोड़ टन कोयले की मांग
यह आंकड़ा बिजली मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा अनुमानित 53.6 करोड़ टन की मांग का 98.5 प्रतिशत बैठता है.कोल इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि, ‘‘कंपनी बिजली क्षेत्र को आपूर्ति में कमी की आशंका को दूर करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कोयले की अनुमानित मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही है.’’ कोल इंडिया ने कहा कि उसका ध्यान देश के बिजली स्टेशनों को आपूर्ति की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कोयले के भंडार के वर्तमान रुख से पता चलता है कि कोल इंडिया के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत खानों के मुहाने पर छह करोड़ टन के भंडार के साथ होगी. घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है.
08:01 PM IST