IMD: Monsoon update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक ओडीशा और आसपास के इलाकों में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके कारण 25 और 26 अगस्त को मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और 26, 27 अगस्त को गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
अगले दो दिनों में इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश (फाइल फोटो)
अगले दो दिनों में इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश (फाइल फोटो)
मौसम विभाग के मुताबिक ओडीशा और आसपास के इलाकों में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके कारण 25 और 26 अगस्त को मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और 26, 27 अगस्त को गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम मध्य प्रदेश में 25 को और गुजरात में 27 अगस्त को काफी अधिक बारिश हो सकती है. जबकि हिमालय के फुटहिल्स की ओर तेज पूर्वी हवाएं चलेंगी. ऐसे में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
तटीय इलाकों में होगी तेज बारिश
मानसून काफी मजबूती के साथ अरब सागर से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों में तटवर्ती इलाकों जैसे महाराष्ट्र और कर्नाटक में काफी तेज बारिश दर्ज की जाएगी.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
मौसम विभाग ने अरब सागर के दक्षिण पूर्वी हिस्से, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में 45 से 55 किलोमीटर प्रति धंटा तक की स्पीड से हवा चलने की चेतावनी दी है. तेज हवाओं के चलते ओडीशा और आंध्र प्रदेश में मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने अरब सागर के दक्षिण पूर्वी हिस्से, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में 45 से 55 किलोमीटर प्रति धंटा तक की स्पीड से हवा चलने की चेतावनी दी है. तेज हवाओं के चलते ओडीशा और आंध्र प्रदेश में मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Aug 25, 2019
01:14 PM IST
01:14 PM IST
New Delhi
ट्रेंडिंग न्यूज़