महाराष्ट्र में मुसीबत वाला मानसून, लगातार हो रही जमकर बारिश,कई जगहों के लिए रेड अलर्ट
IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र में मुसीबत वाला मानसून, लगातार हो रही जमकर बारिश,कई जगहों के लिए रेड अलर्ट
महाराष्ट्र में मुसीबत वाला मानसून, लगातार हो रही जमकर बारिश,कई जगहों के लिए रेड अलर्ट
Mumbai Weather Update: मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. IMD ने पालघर जिले के लिए लगातार बारिश को देखते हुए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
कई जगहों के लिए रेड अलर्ट
पुणे, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार सुबह 8 तक औसतन 100 मिमी बारिश दर्ज की गई. तुलसी झील भारी बारिश के बाद ओवरफ्लो हो गई. जो शहर को पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से एक है.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
(वीडियो चेंबूर से है।) pic.twitter.com/XxH5gp7da0
लोकल ट्रेन फिलहाल सामान्य
महीने की शुरुआत से 10 प्रतिशत पानी कटौती का सामना कर रहे नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है. इस बारिश के चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन फिलहाल सामान्य है. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार की रात भारी बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ, जिससे रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील में सुदूर आदिवासी गांव इरसालवाडी तबाह हो गया.
राहत बचाव कार्य जारी
बचावकर्मियों को अभी तक 16 शव मिले हैं. करीब 100 लोगों के अभी भी मिट्टी और चट्टानों के नीचे फंसे होने की आशंका है. अभी तक करीब 100 लोगों को बचाया जा चुका है. मृतकों में 12 वयस्क और 4 बच्चे हैं, जिनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है. NDRF की चार टीमें अन्य राहत एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में जुटी हैं. साइट तक पहुंच चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वहां कोई सड़क नहीं है.
TRENDING NOW
05:06 PM IST