15 जुलाई के बाद इन इलाकों से नदारद रहेगी 'इंद्र देव' की कृपा, IMD का अलर्ट
देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक देशभर में मॉनसून बारिश 17 फीसदी कम हुई है.
15 जुलाई के बाद बारिश का औसत धीरे-धीरे घटने की आशंका है. (DNA)
15 जुलाई के बाद बारिश का औसत धीरे-धीरे घटने की आशंका है. (DNA)
देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक देशभर में मॉनसून बारिश 17 फीसदी कम हुई है. 1 जून से 10 जुलाई के बीच देशभर में सिर्फ 202.7 एमएम (राष्ट्रीय औसत) बारिश हुई है, जो सामान्य तौर पर 243.66 एमएम रहती है. इस दौरान बारिश का यही औसत रहता है. 15 जुलाई के बाद धीरे-धीरे बारिश का औसत घटने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम बारिश पड़ी है. यहां 87 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं मणिपुर में 61 फीसदी, हरियाणा में 56 फीसदी, पंजाब में 50 फीसदी, तमिलनाडु में 49 फीसदी, उत्तराखंड में 47 फीसदी और केरल में 45 फीसदी कम बारिश हुई है. महाराष्ट्र में भी बारिश का यही हाल है.
कहां पहुंचा मॉनसून
मॉनसून इस वक्त उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. यह फिलवक्त राजस्थान और पंजाब में सक्रिय है. केरल में बारिश कमजोर पड़ चुकी है. बंगाल की खाड़ी से चल रहीं गर्म हवाओं से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गर्मी तेज हो गई है. इससे तापमान में खासी बढ़ोतरी देखी गई है.
TRENDING NOW
दक्षिण-मध्य भारत में सूखे जैसे हालात
दक्षिण और मध्य भारत में बारिश कम हुई है. 15 से 17 जुलाई के बीच भी यही आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो हिमालयी क्षेत्र, उत्तर भारत और उत्तर पूर्व भारत में अच्छी बारिश हुई है. पश्चिमी हिस्से में बारिश सामान्य रही है.
यूपी में बंपर बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी और उत्तर पूर्व के राज्यों में बारिश अच्छी रही है. अगले कुछ दिन वहां और पानी गिरेगा. 14 जुलाई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. पूर्वी यूपी में आज और कल अच्छी बारिश होगी.
12:51 PM IST