IMD अलर्ट-पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, 1-2 दिन में और खराब हो सकता है मौसम
दिल्ली-NCR (Delhi NCR) समेत समूचे उत्तर भारत (North India) का मौसम लगातार बदल रहा है. गुरुवार को दिल्ली-NCR में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला गया.
सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. (Dna)
सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. (Dna)
दिल्ली-NCR (Delhi NCR) समेत समूचे उत्तर भारत (North India) का मौसम लगातार बदल रहा है. गुरुवार को दिल्ली-NCR में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला गया. दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी सर्द हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. इसका कारण पहाड़ों पर बर्फबारी बताया जा रहा है. गुरुवार को कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई.
बर्फबारी से कश्मीर के कई इलाकों में बिजली की प्रॉब्लम हो गई है. कश्मीर को देश से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद कर दिया गया है. कई जगहों पर कंट्रोल रूम बनाकर रास्ते खोलने और लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. मौसम विभान ने कहा कि 8 नवंबर को कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश होगी.
सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में ठंड जल्द आने की संभावना है.
TRENDING NOW
मौसम विभाग ने तूफान 'महा' को लेकर अलर्ट किया है. ओडीशा, गुजरात और महाराष्ट्र में महा तूफान से तबाही मच सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान से ओडीशा को कई खतरा नहीं है. ओडीशा के बाद यह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर जा सकता है.
उत्तर ओडीशा के तटीय जिलों में 9 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है. तटीय ओडीशा में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है.
03:53 PM IST