IGNOU Admission 2022: एडमिशन और फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ गई तारीख, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
IGNOU Admission 2022: कैंडिडेट्स ignouadmission.samarth.edu.in पर और IGNOUop.samarth.edu.in पर ओडीएल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले जनवरी 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और फिर से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 मार्च निर्धारित की गई थी.
जनवरी 2022 सेशन के लिए अब 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. (फाइल फोटो: पीटीआई)
जनवरी 2022 सेशन के लिए अब 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. (फाइल फोटो: पीटीआई)
IGNOU January 2022 Session: अगर आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है. इग्नू ने इसके एडमिशन के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रम दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट्स जनवरी 2022 सेशन के लिए अब 15 मार्च, 2022 तक एडमिशन और फिर से पंजीकरण करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जो कैंडिडेट्स इसके लिए इच्छुक हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. ODL पंजीकरण के लिए
ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर विजिट कर सकते हैं.
Last date of Fresh Admission and Re-Registration (Both for Online and ODL mode) for the January 2022 Session has been extended till 15th March 2022.
— IGNOU RC Varanasi (@IGNOUVaranasi) March 6, 2022
Fresh admission link: https://t.co/yFkO0MMRny
Re-regidtration link: https://t.co/iqHkbdBwLd@OfficialIGNOU @dmvaranasi2016
जानें इग्नू जनवरी सत्र 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in, ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
- 'आवेदन प्रक्रिया' लिंक पर क्लिक करें
- क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अब आवेदन पत्र जमा करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट रख लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले जनवरी 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, फिर से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 मार्च, 2022 थी. वहीं इस बारे में किसी भी तरह की पूछताछ के लिए उम्मीदवार छात्र सेवा केंद्र ssc@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं कैंडिडेट्स 011-29572513 और 29572514 पर कॉल करके भी अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
11:23 AM IST