WTC Points Table: श्रीलंका पर धमाकेदार जीत से हुआ भारत को जबरदस्त फायदा, फाइनल में पहुंचने की बढ़ी उम्मीदें
ICC World Test Championship Points Table latest News: श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच को बड़े अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप फोर में पहुंच गई है.
अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ICC World Test Championship Points Table latest News: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइट्ंस टेबल (WTC Points Table) में पिछले साल भारतीय टीम टॉप पर थी. लेकिन इस साल टीम का परफॉर्मेंस साल के शुरुआती मुकाबलों में कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच को बड़े अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप फोर में पहुंच गई है. भारत ने श्रीलंका को बैंगलोर में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 238 रनों से हरा दिया.
सीरीज को जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर मौजूद है. भारत ने अब तक कुल चार सीरीज के तहत 11 मुकाबले खेले है. जिसके तहत टीम को 6 में जीत मिली है और तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत को आने वाले टेस्ट मुकाबलों में इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत
ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका इस समय इस साल फाइनल खेलने के दावेदारों की लिस्ट में आगे है. ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक अंकों के साथ टॉप पर है जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थित है. इन तीनों टीमों के बाद चौथे स्थान पर भारत है. वहीं श्रीलंकाई टीम पांचवें स्थान पर है. भारत को फाइनल में जाने के लिए आने वाले सभी मुकाबलों में इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना होगा.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को बड़ा नुकसान
वहीं वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में धीमी ओवरगति के कारण दो अंक गंवाने पड़े. वेस्टइंडीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में टीम आठवें स्थान पर खिसक गई. क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई वाली टीम निर्धारित समय के भीतर दो ओवर पीछे रह गई थी. वेस्टइंडीज की टीम को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा. अब टीम नौ टीमों की अंकतालिका में आठवें स्थान पर है. इस डब्ल्यूटीसी सत्र में वेस्टइंडीज का धीमी ओवरगति का यह पहला अपराध है.
03:30 PM IST