IND W vs WI W: हरमनप्रीत और मंधाना का धमाल, वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में किया कमाल
ICC Women's World Cup, India vs West Indies: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी.
मंधाना और कौर ने जड़ा शतक. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
मंधाना और कौर ने जड़ा शतक. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ICC Women's World Cup, India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज (India Women vs West Indies Women) की महिला टीमों के बीच हैमिल्टन (Hamilton) में वर्ल्ड कप का एक अहम मुकाबला खेला गया. इस मैच को भारतीय महिला टीम ने 155 रन से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी.
318 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से स्नेहा राणा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 9.3 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की. विंडीज की ओर से देंद्रा डोटिन ने 46 गेंदों में सबसे अधिक 62 रन बनाए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मंधाना और कौर ने जड़ा शतक
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मुकाबले में शतक जड़कर भारत को 300 के पार पहुंचाने का काम किया. इस पारी से पहले दोनों ही बल्लेबाजों के फॉर्म पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन शतक जड़कर इन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का काम किया.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡!👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
Hundreds from @mandhana_smriti & @ImHarmanpreet 👍 👍
Impressive performance with the ball 👌 👌
The @M_Raj03-led #TeamIndia complete a clinical 1⃣5⃣5⃣-run victory over the West Indies. 🙌 🙌 #CWC22 | #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/XG2jJTdV5P
वर्ल्ड कप में विंडीज के खिलाफ कभी नहीं हारी है भारतीय टीम
स्मृति मंधाना ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि हरमनप्रीत कौर ने भी 109 रन बनाने में कामयाबी हासिल की. इन दोनों की पारियों की बदौलत पचास ओवर में भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) टीम 8 विकेट पर 317 रन बनाने में सफल रही. जिसका पीछा विंडीज की टीम करने में नाकाम रही. वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का अब तक सात बार सामना हुआ है और सातों ही बार भारतीय महिला टीम ने बाजी मारी है.
02:12 PM IST