IBJA अवॉर्ड में ज़ी बिज़नेस की धूम, मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को मिला Most Credible Journalist का सम्मान
IBJA Awards: ज़ी बिज़नेस को न सिर्फ बेस्ट बिज़नेस चैनल का अवॉर्ड मिला बल्कि हमारे मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को Most Credible Journalist का भी सम्मान दिया गया. कमोडिटी के दिग्गज मृत्युंजय कुमार झा को बेस्ट कमोडिटी एडिटर का अवॉर्ड मिला. आपको बता दें कि शनिवार (12 मार्च, 2022) को मुंबई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
होटल सहारा स्टार में 1000 दिग्गजों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया.
होटल सहारा स्टार में 1000 दिग्गजों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया.
IBJA Awards: ज़ी बिज़नेस यानी लाखों दर्शकों का भरोसा और विश्वास. उनके विश्वास पर हम लगातार कई साल से खरे उतरे हैं. इसी वजह से आपका पसंदीदा बिज़नेस चैनल लंबे समय से टॉप पर है. हमारी पूरी कोशिश रहती है कि दर्शकों को जानकारी के साथ उनका फायदा भी हो. हमारी इसी पहल का नतीजा है कि IBJA (India Bullion and Jewellers Association) अवॉर्ड में ज़ी बिज़नेस की धूम रही और चैनल को तीन अवॉर्ड मिले.
IBJA अवॉर्ड में #ZeeBusiness की धूम, ज़ी बिज़नेस को मिले तीन अवॉर्ड
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 12, 2022
ज़ी बिज़नेस को बेस्ट बिज़नेस चैनल का अवॉर्ड
मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को Most Credible Journalist का सम्मान
मृत्युंजय कुमार झा को बेस्ट कमोडिटी एडिटर का अवॉर्ड@AnilSinghvi_ | @MrituenjayZee pic.twitter.com/M4GKQSSpns
ज़ी बिज़नेस को न सिर्फ बेस्ट बिज़नेस चैनल का अवॉर्ड मिला बल्कि हमारे मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को Most Credible Journalist का भी सम्मान दिया गया. कमोडिटी के दिग्गज मृत्युंजय कुमार झा को बेस्ट कमोडिटी एडिटर का अवॉर्ड मिला. आपको बता दें कि शनिवार (12 मार्च, 2022) को मुंबई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां के होटल सहारा स्टार में 1000 दिग्गजों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चाहे शेयर मार्केट में निवेश करना हो या म्युचूअल फंड में पैसा लगाना हो ज़ी बिज़नेस हमेशा अपने दर्शकों को सही और सटीक राय देता है. वहीं कारोबार, पर्सनल फाइनेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर भी हमारी नजर रहती है. जिससे दर्शक को न सिर्फ जानकारी बल्कि उससे जुड़ी हर अपडेट मिलती रहे. खबरों को दिखाने के साथ हम उसका गहराई से विश्लेषण भी करते हैं. हमारी पूरी कोशिश रहती है जेब, जरूरत और जिंदगी से जुड़ी हर खबर अपने लाखों दर्शक तक सबसे पहले पहुंचाएं.
09:10 PM IST