IAF ने स्थगित किया वायु शक्ति 2022 का युद्धाभ्यास, 148 विमान लेने वाले थे हिस्सा
Vayu Shakti 2022: वायु शक्ति युद्धाभ्यास में IAF के 140 से ज्यादा विमान पोखरण परीक्षण रेंज में हिस्सा लेने वाले थे. वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक इसमें राफेल, हल्के लड़ाकू विमान – तेजस, सुखोई- 30 और दूसरे लड़ाकू विमान भाग लेते.
इसका आयोजन हर तीन साल में किया जाता है. (फोटो: ANI)
इसका आयोजन हर तीन साल में किया जाता है. (फोटो: ANI)
Vayu Shakti 2022: भारतीय वायुसेना ने वायु शक्ति 2022 का युद्धाभ्यास स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि इसका आयोजन 7 मार्च को जैसलमेर में होने वाला था. इसमें राफेल सहित 148 विमान हिस्सा लेने वाले थे. वायुसेना ने इसे लेकर पूरी तैयारी भी कर ली थी. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. इस युद्धाभ्यास का आयोजन हर तीन साल में किया जाता है, जिसमें एयरफोर्स अपने कौशल का प्रदर्शन करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें IAF के 140 से ज्यादा विमान पोखरण परीक्षण रेंज में हिस्सा लेने वाले थे. वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक है इसमें राफेल, हल्के लड़ाकू विमान- तेजस, सुखोई- 30 और दूसरे लड़ाकू विमान भाग लेते. खास बात है कि यह वायु सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होता.
IAF postpones its Exercise Vayu Shakti 2022 firepower demonstration scheduled to be held on March 7 in Jaisalmer. The fresh dates of the firepower demonstration will be announced later: Government sources
— ANI (@ANI) March 4, 2022
148 aircraft incl Rafale aircraft were to take part in the exercise. pic.twitter.com/LyKIIjRLTn
एयरफोर्स ने कर ली थी पूरी तैयारी
दो घंटे से ज्यादा समय तक आयोजित होने वाले इस इवेंट के दौरान एयरफोर्स अपनी पूरी ताकत की नुमाइश करने वाली थी. पिछले दिनों वायु सेना ने एक वीडियो प्रोमो जारी कर अपने कौशल को प्रदर्शित करने के लिए युद्धाभ्यास के उद्देश्य को दर्शाया था. वायु शक्ति युद्धाभ्यास में दुश्मन के काफिले, टैंकों, रडार स्टेशन, रेलवे यार्ड और सैन्य मुख्यालय आदि पर जमीन से निशाना बनाया जाता है. इससे पहले यह अभ्यास 16 फरवरी, 2019 में किया गया था.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता और वायुसेना के अधिकारी भी शामिल होने वाले थे. इसकी तैयारियों के लिए शुक्रवार को पोखरण रेंज में फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया गया था.
रक्षा प्रदर्शनी भी हुई स्थगित
वहीं इस महीने की 10 से 14 तारीख तक गांधी नगर में आयोजित होने वाली रक्षा प्रदर्शनी- 2022 को भी स्थगित कर दिया गया है. ऐसा प्रदर्शनी के भागीदारों द्वारा सामान की आवाजाही में महसूस की जा रही असुविधा को देखते हुए किया गया है. नई डेट की घोषणा बाद में की जाएगी.
10:09 PM IST