CBSE 10th 12th Exam Datesheet 2020: बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, यहां देखें डेटशीट
CBSE 10th 12th Exams 2020 dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ने डेटशीट जारी किए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी है.
CBSE board exams की डेटशीट जारी कर दी गई है (फाइल फोटो)
CBSE board exams की डेटशीट जारी कर दी गई है (फाइल फोटो)
CBSE 10th 12th Exams 2020 dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ने डेटशीट जारी किए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी है. CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख को लेकर छात्र और उनके पेरेंट्स काफी समय से पनेशान हैं. HRD Minister निशंक की ओर से पहले ही ये जानकारी दी गई थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी.
HRD Minister ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
HRD Minister निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करते हुए सभी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. HRD Minister ने पहले शनिवार को परीक्षाओं की तारीख जारी करने की बात कही थी. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते शनिवार को परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया जा सका. इसके बाद HRD Minister ने सोमवार को CBSE की बोर्ड परीक्षाओं की डेट घोषित करने की बात कही थी. CBSE की बोर्ड परीक्षाओं की डेट CBSE की वेबसाइट पर भी दी जाएगी. ऐसे में आप यहां से परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं.
प्रिय विद्याथिर्यों,
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
29 विषयों की होनी है परीक्षाएं
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं के कुल 83 सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद शेष बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी.
बोर्ड के ये एक्जाम हैं बाकी
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं.
Dear students of class 12th of #CBSE Board here is the date sheet for your board exams.
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
All the best 👍#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia@cbseindia29 @PIB_India @MIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/2ug6Dw8ugA
उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी. ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी. कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी. बाकी 54 विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा.
02:14 PM IST