HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा जारी, रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीका
HPBOSE 10th Result 2022: रिजल्ट की डेट की ऑफिश्यली घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हफ्ते परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
जारी किया जा चुका है 12वीं बोर्ड का रिजल्ट. (पीटीआई फोटो)
जारी किया जा चुका है 12वीं बोर्ड का रिजल्ट. (पीटीआई फोटो)
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board 10th Result 2022) जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकती है. रिजल्ट की डेट की ऑफिश्यली घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हफ्ते परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. लिहाजा इस एग्जाम में हिस्सा लेने वाले लाखों छात्र लगातार रिजल्ट पर अपडेट सर्च कर रहे हैं.
बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने हिस्सा लिया था. वह बोर्ड के ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना नंबर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखते समय छात्रों को बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. परीक्षा में शामिल छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक साइट hpbose.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जारी किया जा चुका है 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
इससे पहले 18 जून यानी शनिवार को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद से दसवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड के मुताबिक 12वीं में इस बार 93.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले वर्ष यह 92.77% रहा था. लिहाजा इस मुकाबले अधिक बच्चे पास हुए हैं. इस साल बारहवीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था.
इस आसान तरीके से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज पर, 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करना होगा.
यहां एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करते ही अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
फिर 'सर्च' बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट छात्रों के सामने ओपन हो जाएगा.
06:01 PM IST