रेंट पर ले रहे हैं फ्लैट! एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले जानें ये जरूरी बात, आगे नहीं होगी परेशानी
Rental home: कई बार लोग इसे हल्के में लेते हैं और एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने से पहले उसमें लिखी बातों को गौर से नहीं पढ़ते. आपको इसका ध्यान रखना चाहिए.
जब आप किराये के घर में शिफ्ट होने आ रहे हैं तो इससे पहले घर के हालात की जांच अच्छी तरह करें. (रॉयटर्स)
जब आप किराये के घर में शिफ्ट होने आ रहे हैं तो इससे पहले घर के हालात की जांच अच्छी तरह करें. (रॉयटर्स)
Rental home: अगर आप रेंट पर किसी शहर या किसी इलाके में फ्लैट या घर (Rental home) ले रहे हैं तो आपको किराये के घर में रहने पर आपको रेंट एग्रीमेंट (Rent agreement) भी बनवाना होता है. घर तय करने से पहले आपको इस रेंट एग्रीमेंट को काफी गौर से पढ़ लेना चाहिए. इसके बाद ही एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करनी चाहिए, ताकि आगे आपको परेशानी का सामना न करना पड़े. कई बार लोग इसे हल्के में लेते हैं और एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने से पहले उसमें लिखी बातों को गौर से नहीं पढ़ते. आपको इसका ध्यान रखना चाहिए.
रेंट की शर्त को जरूर पढ़ें
जब आप रेंट एग्रीमेंट (Rent agreement) कर रहे होते हैं तो इसमें शर्तों को ध्यान से पढ़ना न भूलें. आमतौर पर 11 महीने पर एग्रीमेंट का रिन्यू होता है. साथ ही एक साल बाद किराये में अमूमन 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. हालांकि कई बार किराया बढ़ोतरी दोनों पक्षों की सहमति पर भी निर्भर करता है कि बढ़ाएं या नहीं या कितना बढ़ाएं. रेंट एग्रीमेंट में सिक्योरिटी डिपॉजिट (Security Deposit in Rent Agreement) के रूप में पैसे देने की शर्तों पर गौर करें. मकान खाली करते समय इसे कैसे समायोजित किया जाएगा, इस पर ध्यान दें.
घर की पड़ताल बेहद जरूरी
जब आप किराये के घर में शिफ्ट होने आ रहे हैं को इससे पहले घर के हालात की जांच करें. अगर कोई वायरिंग, नल की स्थिति और अन्य टूट-फूट दिखाई पड़े तो इसे मकान मालिक के ध्यान में लाएं और इसे ठीक कराने को कहें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो घर छोड़ते वक्त आपसे नुकसान की भरपार्इ करने के लिए कहा जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेंटेनेंस है जरूरी मसला
यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि घर में नियमित तौर पर मरम्मत और देखभाल का भुगतान कौन करेगा.किस तरह के खर्च कौन वहन करेगा. ऐसा न करने पर आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कब देना है रेंट और अलग चार्ज
दोनों पक्षों में कई बार किराया देने के समय को लेकर विवाद देखने को मिलता है. आप किराया हर महीने कब चुकाएंगे इसकी जानकारी रेंट एग्रीमेंट में जरूर कर लें. तय समय पर अगर आप किराया नहीं देते हैं तो क्या अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा, यह स्पष्ट कर लें. अगर आप सोसायटी में रहते हैं तो आपको जिम, पार्किंग, क्लब और स्विमिंग पूल सुविधाओं के लिए पैसा देने को कहा जा सकता है. रेंट एग्रीमेंट में इन सारी बातों का उल्लेख होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोई अतिरिक्त शर्त तो नहीं
रेंट एग्रीमेंट में इसपर ध्यान दें कि कहीं आपके मकान मालिक ने किसी तरह की अलग या अतिरिक्त शर्त तो नहीं जोड़ दी है. अपनी तरफ से रेंट एग्रीमेंट में लिखी गई बातों जिसे पढ़कर आपने सिग्नेचर किया है, उसका खास ध्यान रखें, इससे आपको आगे परेशानी नहीं होगी.
05:53 PM IST