घर खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत, नहीं करना होगा इसके लिए महीनों इंतजार
Home buyers : क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत होम बायर्स को 4 कैटेगरी में इंटरेस्ट सब्सिडी का फायदा मिलता है. शहरी विकास मंत्रालय ने मार्च के अंत तक अतिरिक्त साढ़े 5 लाख घर सैंक्शन करने की योजना बनाई है.
सब्सिडी की रकम आ जाने से EMI की रकम में भी कमी आती है.
सब्सिडी की रकम आ जाने से EMI की रकम में भी कमी आती है.
(प्रकाश प्रियदर्शी की रिपोर्ट)
घर खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. अब जब आप क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत घर बुक कराएंगे तो आपको सब्सिडी की रकम के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने घर खरीदने वालों के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम में तेजी लाने को कहा है. सरकार ने सभी कमर्शियल बैंकों और एनएचबी को सब्सिडी रकम की अदायगी में तेजी लाने को कहा है.
3-4 महीने का इंतजार होगा खत्म
अभी घर खरीदने वालों को PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत सब्सिडी के लिए 3-4 महीने का इंतजार करना पड़ता है. जब तक सब्सिडी की रकम सरकार की ओर से नहीं आती है, घर खरीदने वालों यानी होम बायर्स को घर की पूरी लागत पर ईएमआई देना होता है. सब्सिडी की रकम आ जाने से EMI की रकम में भी कमी आती है.
TRENDING NOW
डिटेल्स मिलते ही तुरंत भुगतान
सरकारी बैंकों को होम बायर्स के डिटेल्स मिलते ही तुरंत भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक एनएचबी को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के लिए करीब 7000 हजार करोड़ की और रकम मिलेगी. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत होम बायर्स को 4 कैटेगरी में इंटरेस्ट सब्सिडी का फायदा मिलता है. शहरी विकास मंत्रालय ने मार्च के अंत तक अतिरिक्त साढ़े 5 लाख घर सैंक्शन करने की योजना बनाई है.
इस सब्सिडी का फायदा EWS, LIG, MIG-1 और MIG-2 कैटेगरी में मिलता है. इस स्कीम के लिए एनएचबी नोडल एजेंसी के तौर पर काम करती है. CLSS स्कीम के तहत अब तक करीब 1.40 लाख परिवारों को सब्सिडी का फायदा मिल चुका है.
07:01 PM IST