पहाड़ पर 36 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने किया सावधान
उत्तराखंड में 36 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में भारी बारिश से अब पहाड़वासियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. (Dna)
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. (Dna)
उत्तराखंड में 36 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में भारी बारिश से अब पहाड़वासियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 36 घंटे के लिए प्रदेश में नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ, उधमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
भारी बारिश का दिखने लगा है असर
प्रदेश के कई जिलों में वर्तमान में बारिश हो रही है. उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओजरी डाबरकोट में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने के कारण बाधित हो रहा है. साथ ही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी उत्तरकाशी से बडेथी में बारिश के लिए भूस्खलन से बाधित हो रहा है. प्रदेश में बारिश से कई ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. देहरादून के चकराता, त्यूणी क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है. राजधानी देहरादून में बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
गांवों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब
पहाड़ में भारी बारिश से ग्रामीण सड़कें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. देहरादून में 1 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्व है. पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 6, चमोली में 2, टिहरी में 3 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत पौड़ी गढवाल में है, जहां 3 राज्य मार्ग और 10 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. नैनीताल में 2 और बागेश्वर में 2 ग्रामीण मार्ग बंद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा खराब स्थिति नौगांव, पुरोला, मोरी ब्लाक में है, जहां कई गांव आज भी सड़कों से जुडे नहीं हैं. टिहरी में घनसाली और प्रतापनगर क्षेत्र में मुश्किलें ज्यादा हैं. पौड़ी में थलीसैंण, नैनीडांडा, रिखणीखाल सहित कई ब्लाक में ग्रामीण मार्ग कई दिनों से बंद पड़े हैं. रुद्रप्रयाग में ऊखीमठ और जखोली ब्लाक भारी बारिश की दृष्टि से काफी संवेदनशील है.
सभी जिलों के लिए अलर्ट
राज्य में भारी बारिश के अलर्ट के बाद शासन ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. शासन की तरफ से मॉनसून में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए करीब 110 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं. आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि बारिश से राज्य में हर साल काफी जानमाल का नुकसान होता है, इसलिए इस बार सभी जिलों को पहले ही फंड जारी कर दिया गया है.
04:29 PM IST