HDFC ने अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए लॉन्च किया टेक इनोवेशन चैलेंज, विजेता कंपनी को मिलेगा इतने करोड़ रुपए का निवेश
HDFC Capital New Innovation: कंपनी ने एक टेक इनोवेशन चैलेंज को लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि इस टेक चैलेंज का ये थर्ड एडिशन कंस्ट्रक्शन, सेल्स, फिनटेक और सस्टैनिबिलिटी के इनोवेशन एरिया को पहचानेगा और अवॉर्ड भी देगा.
HDFC Capital New Innovtion: लोन देने वाली कंपनी HDFC की प्राइवेट इक्विटी कंपनी HDFC कैपिटल ने एक टेक इनोवेशन चैलेंज को लॉन्च किया है. ये अफोर्डेबल हाउसिंग स्पेस में संबंधित है और 3 विनिंग आइडिया में 500 करोड़ रुपए तक निवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि इस टेक चैलेंज का ये थर्ड एडिशन कंस्ट्रक्शन, सेल्स, फिनटेक और सस्टैनिबिलिटी के इनोवेशन एरिया को पहचानेगा और अवॉर्ड भी देगा. बता दें कि ये चैलेंज HDFC कैपिटल एडवाइजर ने लॉन्च किया है. ये कंपनी भी HDFC की सब्सिडियरी कंपनी है, जो रियल एस्टेट सेक्टर पर फोकस प्राइवेट इक्विटी फंड का मैनेज करती है. इसके अलावा इस कंपनी के पास 3 बिलियन डॉलर का रियल एस्टेट फंडिंग प्लेटफॉर्म है और साथ में सरकार समर्थित इन्वेस्ट इंडिया भी है.
500 करोड़ रुपए किए जाएंगे निवेश
HDFC कैपिटल के सीईओ और एमडी विपुल रूंगटा ने पीटीआई से कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स से पहले ही 500 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं ताकि स्टार्टअप्स में निवेश करने पर फोकस कर सकें. इससे अफोर्डेबल हाउसिंग इकोसिस्टम के साथ इनोवेशन और एफिशियंसी को सहारा मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि हम इस राशि को उन 3 आइडिया में निवेश करने के लिए तैयार हैं, जो इस चैलेंज को जीत सकते हैं. इस चैलेंज का उद्देश्य स्टार्टअप्स को सिर्फ फंडिंग जुटाकर नहीं देना है बल्कि बिजनेस में मुख्य निर्णयकर्ताओं जैसे कि शिक्षाविदों, इंडस्ट्री और इनोवेटर्स को एक्सेस देने के लिए भी काम करना है.
HDFC कैपिटल ने किया ये वादा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि इस चैलेंज के तहत जितनी भी एंट्री आएंगी, उसमें से कुछ आइडिया को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्ट लिस्ट की गई कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म दिया जाएगा ताकि वो स्टेकहोल्डर्स को अफोर्डेबल हाउसिंग इकोसिस्टम को लेकर इनोवेटिव सॉल्यूशन दे सके.
इसके अलावा HDFC कैपिटल ने इस चैलेंज से निकले कम से कम 3 कंपनी या सॉल्यूशन में निवेश करने का वादा किया है. उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले हुए टेक चैलेंज के 2 एडिशन में कंपनी ने हर चैलेंज में एक कंपनी में निवेश किया था.
HDFC के मैनेजिंग डायरेक्टर रेणु करनाड ने कहा कि कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में सबसे कम डिजिटल फैक्टर्स का इस्तेमाल किया दया है. इसलिए नई तकनीकी को अपनाना रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा रोल निभा सकता है.
03:41 PM IST