केंद्रीय मंत्री ने बिहार में मेगा फूड पार्क के उद्घाटन से किया इनकार, अनुदान पर भी लगाई रोक
खगड़िया में मेगा फूड पार्क के अधूर काम को देखकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भड़क गईं और उन्होंने पार्क का उद्घाटन करने से इनकार कर दिया.
बिहार के खगड़िया में 150 करोड़ रुपये की लागत से प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क बनाया जा रहा है.
बिहार के खगड़िया में 150 करोड़ रुपये की लागत से प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क बनाया जा रहा है.
बिहार में बन रहे मेगा फूड पार्क परियोजना को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने फूड पार्क का उद्घाटन करने से इनकार कर दिया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने फूड पार्क को दिए जा रहे केंद्र के अनुदान पर भी रोक लगा दी है. केंद्रीय मंत्री के इस कदम से बिहार के फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बड़ा झटका लगा है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर फूड पार्क के निर्माता पार्क के निर्माण को पूरा किए बिना ही उसका उद्घाटन करना चाहते थे. इसके लिए आयोजकों ने एक दिन तय करके एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया और उसमें केंद्रीय मंत्री को पार्क का उद्घटान करने के लिए आमंत्रित कर लिया. खगड़िया में बन रहे इस फूड पार्क का आज यानी 29 नवंबर को उद्घाटन होना था.
अधूरे काम को देखकर भड़कीं मंत्री
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं. उद्घाटन करने से पूर्व उन्होंने फूड पार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि फूड पार्क का एक बड़ा हिस्सा अभी अधूरा पड़ा है. अधूरे काम को देखकर वे आयोजकों पर भड़क उठीं और उन्होंने फूड पार्क का उद्घाटन करने से इनकार कर दिया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों को लताड़ते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कें अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से काम पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा, 'जब काम पूरा नहीं हुआ तो मुझे उद्घाटन के लिए क्यों बुलाया गया? ये कहा गया था कि डेढ़ महीने में मशीन लग जाएगी और काम शुरू हो जाएगा लेकिन अबतक मशीन भी नहीं लगी है.'
हरसिमरत कौर ने अधिकारियों पर बरसते हुए कहा, 'मैं उन नेताओं की तरह नहीं हूं कि किसी भी काम का उद्घाटन कर फोटो शेयर कर दूं, जिससे मेरा नंबर बढ़ जाए.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फूड पार्क की स्थिति देखकर उन्हें काफी निराशा हुई है. उन्होंने फूड पार्क के लिए दिए जाने वाले अनुदान को रोकने का ऐलान कर दिया. और कहा कि कार्य पूरा होने के बाद अनुदान दिया जाएगा. मंत्रालय स्तर से इसकी निरंतर निगरानी की जाएगी.
150 करोड़ की लागत से बना फूड पार्क
खगड़िया में 150 करोड़ रुपये की लागत से प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क बनाया जा रहा है. इसमें पांच हजार मीट्रिक टन का मल्टीप्रोडक्टस कोल्ड स्टोर बनकर तैयार है. तीन मंजिला कोल्ड स्टोर में एक लाख बोरा एकसाथ स्टोर किए जा सकते हैं. इस कोल्ड स्टोर में फल से लेकर सब्जी आदि को लंबे समय तक सुरक्षित रखने की सुविधा है. यहां पर 2 मीट्रिक टन क्षमता की एक प्रोसेसिंग यूनिट भी बनाई गई है. इस यूनिट में फल-सब्जियों की प्रोसेसिंग के साथ-साथ पैकिंग भी सुविधा है. इस फूड पार्क में 34 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी.
04:11 PM IST