Har Ghar Tiranga: इस राज्य ने हर घर तिरंगा कैंपेन के तहत बनाया रिकॉर्ड, 9 अगस्त तक बेच डाले 16 करोड़ के तिरंगे
Har Ghar Tiranga: इस कैंपेन के तहत तिरंगे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका असर भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि भाजपा शासित प्रदेश असम में तिरंगे बिक्री का रिकॉर्ड बन गया है.
Har Ghar Tiranga: इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है और इस महोत्सव के लिए सरकार की ओर से एक कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसका नाम है 'हर घर तिरंगा'. इस कैंपेन के तहत तिरंगे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका असर भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि भाजपा शासित प्रदेश असम में तिरंगे बिक्री का रिकॉर्ड बन गया है. अकेले असम (Assam Har Ghar Tiranga) में अबतक 16 करोड़ रुपए से ज्यादा के तिरंगे बेचे जा चुके हैं.
9 अगस्त तक बेच डाले 16 करोड़ के तिरंगे
हर घर तिरंगा कैंपेन के तहत असम में स्वतंत्रता दिवस से 6 दिन पहले ही तिरंगे बिक्री ने रिकॉर्ड बना दिया है. अबतक राज्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कुल 16.07 करोड़ रुपए की वैल्यू के तिरंगे बेचे जा चुके हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि असम में स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार किए गए 32 लाख से ज्यादा तिरंगों की बिक्री हुई है. इससे जुटाई गई कुल रकम की बात करें तो ये 12.47 करोड़ रुपए है. ये आंकड़ा मात्र 9 अगस्त तक का ही है तो जाहिर है 15 अगस्त से पहले इस आंकड़ें में और तेजी हो.
इंडिया पोस्ट दे रहा है फ्री डिलिवरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिना डंडे के तिरंगे की कीमत 25 रुपए है और ये 20*30 के साइज का होगा. देश के नागरिक ePostoffice के पोर्टल के जरिए तिरंगे को ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी तिरंगा का ऑर्डर कर सकते हैं.
घर के इन जगहों पर फहराया जा सकता है तिरंगा
भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आप अपने घर की बालकनी पर तिरंगा फहरा सकते हैं. आप अपने घर के दरवाजे पर भी तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर की खिड़कियों पर भी तिरंगा लगा सकते हैं. ध्यान रखें कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ऊंचा रहना चाहिए. झंडा फहराते समय इस बात का भी खास ध्यान रखें कि झंडे का भगवा रंग ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग नीचे रहे. हम कई बार देखते हैं कि कुछ लोग तिरंगे को उल्टा फहराते हैं, जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है.
08:26 AM IST