सरकार जल्द लेकर आएगी Land Pooling Policy में संशोधन, हज़ारों लोगों का घर मिलने का सपना होगा पूरा
Amendment in Land Pooling Policy: अनाधिकृत कॉलोनी (Unauthorized Colony) को अधिकृत (Authorized) करने के बाद मकान के लिए हज़ारों ऐसे आवेदन आए थे, जिसमें आवेदक के पास विल डॉक्यूमेंट नहीं था.
Amendment in Land Pooling Policy: देश में कई ऐसी कालोनियां है, जो अवेध रूप बनी हुई हैं. ऐसे में सरकार ने इन कालोनियों को लेकर नया नियम जारी किया है. सरकार का कहना है कि वो जल्द ही land Pooling Policy में संशोधन लाएगी, ताकि इससे जुड़ी दिक्कतें दूर हो सकें. दरअसल अनाधिकृत कॉलोनी (Unauthorized Colony) को अधिकृत (Authorized) करने के बाद मकान के लिए हज़ारों ऐसे आवेदन आए थे, जिसमें आवेदक के पास विल डॉक्यूमेंट नहीं था. ऐसे में नए नियम में विल डॉक्यूमेंट (Will Document) को हटा दिया है.
बता दें नए नियम के आ जाने के बाद कई हज़ार लोगों का घर मिलने का सपना पूरा हो सकेगा. नए नियम की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
अंबरीश पांडेय
Updated: Tue, Mar 08, 2022
06:05 PM IST
06:05 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़