Good News: महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी, अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में एकदम फ्री में मिलेगा इलाज
सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र के जरूरतमंदों को काफी फायदा होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ताना जी सावंत ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त से लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.
महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी, अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में एकदम फ्री में मिलेगा इलाज
महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी, अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में एकदम फ्री में मिलेगा इलाज
महाराष्ट्र की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब महाराष्ट्र के लोगों को राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. गुरुवार को विधान भवन में कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला लिया. सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र के जरूरतमंदों को काफी फायदा होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ताना जी सावंत ने बताया कि आने वाले 15 अगस्त से लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.
All treatments in Government Hospitals will be provided free of cost by the government. Decision has been taken in the cabinet meeting today: Maharashtra Health Minister Tanaji Sawant pic.twitter.com/2kVgm2qi6Z
— ANI (@ANI) August 3, 2023
इस योजना के तहत 2,418 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर महाराष्ट्र की जनता मुफ्त इलाज की सुविधा ले पाएगी. सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र के करीब 25.5 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार की तरफ से ये फैसला संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत लिया गया है जो सभी नागरिकों को स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार देता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस स्कीम में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, सरकारी प्रसूति गृह, जिला सामान्य अस्पताल, उप जिला अस्पताल, संदर्भ सेवा अस्पताल, राज्य सरकार के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सरकारी कैंसर अस्पताल शामिल हैं. योजना लागू होने के बाद लोगों को पर्चा बनवाने से लेकर सर्जरी तक मुफ्त में की जाएगी.
TRENDING NOW
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुफ्त इलाज की सुविधा सिर्फ आधार कार्ड दिखाने से मिल सकेगी. इस योजना पर सालाना 100 से 150 करोड़ रुपए तक का खर्च आएगा. इसके अलावा सरकार ने ये भी स्पष्ट किया कि ये योजना राज्य सरकार की है, इसलिए सिर्फ राज्य के सरकारी अस्पतालों पर ही लागू होगी. महानगरपालिकाओं द्वारा संचालित अस्पताल इसमें शामिल नहीं होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 AM IST