अमेरिका में काम करने वाले लाखों भारतीयों को बड़ी राहत, H-1B वीजा पर कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
H-1B Visa: अमेरिकी कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी भी अब अमेरिका में काम कर सकते हैं. इसी के साथ अदालत ने 'सेव जॉब्स यूएसए' की याचिका को खारिज कर दिया है.
अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी वीजा राहत. (Image- Canva)
अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी वीजा राहत. (Image- Canva)
H-1B Visa: अमेरिकी में काम करने वाले विदेशी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. दरअसल, अमेरिका की एक अदालत ने उनके पक्ष में एक अहम फैसला सुनाया है. यह फैसला H-1B वीजा से जुड़ा है. कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी भी अब अमेरिका में काम कर सकते हैं. इसी के साथ अदालत ने 'सेव जॉब्स यूएसए' की याचिका को खारिज कर दिया है.
बता दें, याचिका में H-1B वीजा धारकों के जीवन साथियों को दिए जाने वाले रोजगार प्राधिकरण कार्ड को खारिज करने की मांग की गई थी. Amazon, Apple, Google, और Microsoft जैसी टेक कंपनियों ने इस याचिका का विरोध किया था. वहीं अमेरिका ने अब तक करीब 1 लाख एच-1बी कर्मचारियों के जीवन साथियों को काम के अधिकार जारी किए हैं. इनमें से बड़ी संख्या भारतीय नागरिक हैं. ऐसे में यह अमेरिका में काम करने वाले ऐसे तमाम भारतीयों के लिए बड़ी राहत की खबर है जो इस श्रेणी के अन्तर्गत वहां कार्यरत हैं.
'सेव जॉब्स यूएसए' की याचिका खारिज
यूएस डिस्ट्रिक्ट जज ने 'सेव जॉब्स यूएसए' द्वारा दायर एक मुकदमे को खारिज कर दिया, जिसमें उस नियम को खारिज करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें H-1B वीजा धारकों की कुछ श्रेणियों के जीवनसाथी को रोजगार प्राधिकरण कार्ड दिया गया था. बता दें कि 'सेव जॉब्स यूएसए' एक ऐसा संगठन है जिसमें आईटी कर्मचारी शामिल हैं जो दावा करते हैं कि H-1B कर्मचारियों के कारण उनकी नौकरी चली गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- धान नहीं इस फसल की खेती को बढ़ावा देगी पंजाब सरकार, बीज पर मिलेगी 33% सब्सिडी, किसानों की बढ़ेगी कमाई
H-1B वीजा क्या है?
H-1B वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिका में आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 101 (15) के तहत दिया जाता है. यह अमेरिकी तकनीकी कंपनियों को विदेशी पेशेवरों की विशेष अवधि के लिए नियुक्ति की अनुमति देता है. इसके तहत H-1B वीजा धारकों के पति या पत्नी को वर्क परमिट जारी किया जाता है. इसके तहत अमेरिकी कंपनियां बड़ी संख्या में भारत व चीन जैसे देशों के पेशेवरों को नियुक्त करती हैं.
ये भी पढ़ें- आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, इस सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, होगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(Input- PBNS)
01:48 PM IST