"अपनी खिड़कियां बंद रखें"- G20 Summit के बीच हिंडन एयरपोर्ट के पास रहने वालों को क्यों मिला नोटिस?
G20 Summit, Hindon Airport: एयरपोर्ट के आसपास कई कॉलोनियां हैं. एयरपोर्ट के पास बड़ी संख्या में बहुमंजिला मकान हैं. इन मकानों की खिड़कियां एयरपोर्ट की ओर खुली हैं.
G20 Summit, Hindon Airport: G20 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. दूसरी तरफ हिंडन एयरपोर्ट के आसपास रहने वालों को नोटिस जारी किया गया. हिंडन एयरपोर्ट के पास बहुमंजिला मकानों की खिड़कियां बंद की जाएगी. जीडीए के मुताबिक खिड़कियों से विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को खतरा है. एयरपोर्ट के आसपास कई कॉलोनियां हैं. एयरपोर्ट के पास बड़ी संख्या में बहुमंजिला मकान हैं. इन मकानों की खिड़कियां एयरपोर्ट की ओर खुली हैं. कुछ लोगों ने रोशनदान बना रखे हैं. खिड़कियों में शीशे लगे हैं, उनके पीछे कुछ दिखाई नहीं देता है. इन पर सुरक्षा के लिहाज से नजर रखना मुश्किल है. जबकि, मकानों की छतों पर नजर रखी जा सकती है.
जी-20 सम्मेलन के दौरान जब विदेश से लोग आने शुरू हो जाएंगे तो सुरक्षाकर्मियों की इन मकानों पर पैनी नजर रहेगी. लोगों से कहा गया कि 6 से 11 सितंबर तक अपने मकानों की छत पर न चढ़ें. जीडीए वीसी राकेश सिंह के आदेश पर एयरपोर्ट के आसपास के मकानों को नोटिस दिए जाने शुरू कर दिए गए हैं. बुधवार को आठ मकानों को नोटिस दिए गए. यदि लोग छह सितंबर तक अपने मकानों की खिड़कियों को बंद नहीं करते हैं तो जीडीए की कार्रवाई की जाएगी.
हिंडन एयरपोर्ट को बनाया गया है दूसरा विकल्प
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आने वाले प्रतिनिधिमंडल और राष्ट्र प्रमुखों के लिए हिंडन हवाईअड्डा की असैन्य हवाई पट्टी को वैकल्पिक हवाईअड्डे के तौर पर परिचालन के लिए तैयार रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. असैन्य टर्मिनल की निदेशक सरस्वती वेंकट ने बताया, ‘‘हमें हिंडन हवाईअड्डे के असैन्य टर्मिनल को (जरूरत होने पर) वैकल्पिक हवाईअड्डे के रूप में उपयोग के लिए पूरी तैयारी रखने को कहा गया है. हमने इस संबंध में उपलब्ध संसाधनों के साथ तैयारी शुरू कर दी है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:57 AM IST