G20 समिट के दौरान ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी पर रहेगी रोक? कंपनियों ने बता दी आपके काम की बात
G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट के दौरान क्या आपको ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी मिलने वाली है? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में कल से जी20 समिट शुरू हो रहा है. इसके लिए दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में काफी सारे प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. ऐसे में क्या आपको भी इस बात की चिंता है कि दिल्ली एनसीआर में आपको फूड और किराना डिलीवरी मिलने वाली है. ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्मों ने गुरुवार को कहा कि वे G20 सम्मेलन के दौरान अपेक्षित भारी मांग के बीच अपनी सेवाओं में न्यूनतम या बिना किसी व्यवधान के लिए तैयार हैं. दिल्ली-एनसीआर में भारी सुरक्षा घेरे में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान उनके अधिकांश उत्पादों को छूट दी गई है.
फूड डिलीवरी की बढ़ेगी मांग
इस साल देश की पहली यूनिकॉर्न ऑनलाइन किराना कंपनी Zepto ने बताया कि अधिकांश लोगों के घर से काम करने और आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण हमें मांग में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है. सामान्य दिनों की तुलना में नई दिल्ली में मांग 30-40 प्रतिशत और NCR के अन्य शहरों में 10 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.'
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस उछाल को संबोधित करने के लिए, हमने नई दिल्ली और अन्य एनसीआर शहरों में अपनी इन्वेंट्री में उल्लेखनीय वृद्धि की है और डेयरी तथा सब्जियों जैसी दैनिक पुनःपूर्ति योग्य वस्तुओं के लिए आवश्यक मंजूरी हासिल की है."
इन क्षेत्रों में मिलेगी पूरी सर्विस
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
ज़ोमैटो ने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान गुरुग्राम, नोएडा, फ़रीदाबाद और गाजियाबाद में उसकी सेवाएं पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगी. दीपिंदर गोयल द्वारा संचालित कंपनी ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र के केवल छोटे हिस्से को छोड़कर, जहां G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है, हम पूरी दिल्ली में परिचालन करेंगे.
निरंतरता, राइडर सुरक्षा और निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कुछ ऑनलाइन भोजन और अन्य आवश्यक डिलीवरी प्लेटफार्मों ने अपने नेविगेशन सिस्टम में प्रतिबंधित मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है और अपने कुछ राइडर्स को उच्च-प्रभाव वाले क्षेत्रों से अन्य स्टोरों में स्थानांतरित कर दिया है.
G20 के लिए तैयार है दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा, सफाई, सौंदर्यीकरण की तैयारियों और अन्य संबंधित कार्यों का अंतिम जायजा लिया और कहा कि दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के लिए गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.
सक्सेना ने शहर के हर कोने पर कड़ी नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में स्थापित अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सक्सेना को सुरक्षा तैयारियों और नियंत्रण कक्ष के विवरण के बारे में जानकारी दी, जहां शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित पांच हजार से अधिक सीसीटीवी द्वारा कैप्चर किए गए लाइव दृश्य प्राप्त होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:29 PM IST