भारत की बढ़ेगी साख! मूडीज के प्रतिनिधियों से 16 जून को मिलेंगे वित्त मंत्रालय के अधिकारी
वित्त मंत्रालय के अधिकारी 16 जून को अमेरिका स्थित रेटिंग एजेंसी मूडीज के साथ एक बैठक करेंगे. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने भारत को स्थिर आउटलुक के साथ 'Baa3' साख रेटिंग दी है.
(Representational)
(Representational)
वित्त मंत्रालय के अधिकारी 16 जून को अमेरिका स्थित रेटिंग एजेंसी मूडीज के साथ एक बैठक करेंगे. इस दौरान अधिकारी भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद के बारे में बताएंगे और सॉवरेन रेटिंग बढ़ाने पर जोर देंगे. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने भारत को स्थिर आउटलुक के साथ 'Baa3' साख रेटिंग दी है. यह रेटिंग निवेश कैटेगरी में सबसे निचली रेटिंग है.
सूत्रों ने कहा कि आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और प्रमुख मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान वे आर्थिक सुधारों, बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर और करीब 600 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के बारे में बात करेंगे. सरकार ने पिछले दो साल में बड़े पैमाने पर अपने राजकोषीय उद्देश्यों को पूरा किया है. राजकोषीय घाटा 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद के 6.4 प्रतिशत तक सीमित था. यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष में 6.7 प्रतिशत था.
FY26 तक घाटा 4.5% से नीचे लाना लक्ष्य
चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सरकार ने इसे 2025-26 तक 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने का लक्ष्य तय किया है. पिछले महीने, दो अन्य वैश्विक रेटिंग एजेंसियों एसएंडपी और फिच ने स्थिर परिदृश्य के साथ भारत की रेटिंग को 'बीबीबी-' पर बरकरार रखा था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:17 PM IST