यूं ही फिट नहीं रहते सितारे, 10 लाख तक रुपए तक खर्च कर देते हैं अपनी डाइट पर
क्या आप जानते हैं रनबीर सिंह, अर्जुन कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे कैसे इतना फिट रहते हैं?
'जी बिजनेस' ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसका राज सितारों का स्पेशल खाना है. (फोटो : जी न्यूज)
'जी बिजनेस' ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसका राज सितारों का स्पेशल खाना है. (फोटो : जी न्यूज)
क्या आप जानते हैं रनबीर सिंह, अर्जुन कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे कैसे इतना फिट रहते हैं? फिल्म में अपने रोल के मुताबिक वे कैसे कम समय में अपना वजन बढ़ा-घटा लेते हैं? 6 Pack Abs बना लेते हैं.
'जी बिजनेस' ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसका राज उनका स्पेशल खाना है. बॉलीवुड स्टार अपने घर की रसोई का पका भोजन नहीं करते बल्कि उनका भोजन (Meal) प्रीमियम किचन में पकता है. इस प्रीमियम मील सर्विसेज को POD Supply मुहैया करा रही है. इसके लिए स्टार हर महीने में 1 से 10 लाख रुपए तक खर्च करते हैं. ये किचन मुंबई में है, जहां आधी रात तक भोजन पकते देखा जा सकता है. इसके बाद ये सितारों के घर पर सप्लाई होता है.
फिल्म अभिनेता रनबीर सिंह की मानें तो जब से उन्होंने इस किचन सर्विस को शुरू किया है तब से उनका शरीर चुस्त-तंदरुस्त रहने लगा है. उन्होंने कहा-'मैंने अपने शरीर को इस मील की मदद से रिकॉर्ड समय में जैसा चाहा वैसा ढाल लिया. पोड सप्लाई के को-फाउंडर अनमोल सिंघल ने बताया कि उनकी कंपनी 26 दिन के मील के 80 हजार रुपए (जीएसटी अलग) से लेकर चार्ज करती है. इसके अलावा अलग-अलग मील या डाइट पर यह चार्ज बढ़ता जाता है. अगर किसी अभिनेता को अपनी फिल्म के एकॉर्डिंग बॉडी बनानी होती है तो उसके लिए भी स्पेशल प्रकार का मील है. तब हम उन्हें वैसी डाइट वाला टिफिन सप्लाई करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हेल्दी टिफिन की खासियत
पोड सप्लाई के किचन में वह भोजन तैयार किया जाता है जिसमें कैलोरी एकदम नपी-तुली होती है. अभिनेता का पर्सनल ट्रेनर जैसा सजेस्ट करता है, वैसा ही भोजन सप्लाई किया जाता है. इसी टिफिन के आधार पर एक्टर अपने शरीर को नई फिल्म के रोल के हिसाब से तैयार करते हैं. उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर के सिक्स पैक एब्ज सभी को याद हैं. वह इस टिफिन सर्विस से ही संभव हुआ था. बहुत कम समय में शाहिद को ऐसा लुक मिल गया था.
आउटडोर शूटिंग पर साथ जाते हैं शेफ
पोड सप्लाई सितारों के घर पर सिर्फ टिफिन नहीं भेजते बल्कि जब वे आउटडोर शूटिंग पर जाते हैं तब उनके साथ स्पेशल शेफ जाते हैं, जो शूटिंग के दौरान वहां खाना पका कर इन सितारों को परोसते हैं.
05:07 PM IST