जल्दी लगवा लें गाड़ियों पर Fastag, 1 दिसंबर से दोगुना देना होगा टोल टैक्स
सड़क परिवहन ओर राजमार्ग मंत्रालय देश भर के टोल प्लाज़ा एक दिसम्बर से कैशलेस बनाने जा रहा, जिसके बाद जिन वाहनों पर Fastag लगा होगा वे ही toll plaza से गुज़र पाएंगे.
1 दिसंबर से बिना फ़ास्ट टैग वाले वाहनों को दोगुना टोल टैक्स देना होगा.
1 दिसंबर से बिना फ़ास्ट टैग वाले वाहनों को दोगुना टोल टैक्स देना होगा.
सड़क परिवहन ओर राजमार्ग मंत्रालय देश भर के टोल प्लाज़ा एक दिसम्बर से कैशलेस बनाने जा रहा, जिसके बाद जिन वाहनों पर फ़ास्ट टैग (Fastag) लगा होगा वे ही टोल नाके (toll plaza) से गुज़र पाएंगे. बिना फ़ास्ट टैग वाले वाहनों को दोगुना जुर्माना देना होगा. जुर्माना अदा करने बाद ही उन्हें टोल से गुज़रने दिया जाएगा.
शुरुआत में लोगों की सहूलियत के लिए टोल प्लाज़ा पर सिर्फ़ एक कैश काउंटर रखा जाएगा लेकिन, बाद में इसे भी बंद कर दिया जाएगा.
बता दें कि टोल प्लाज़ा पर लगने वाले जाम को ख़त्म करने, तेल की खपत और वाहनों से निकलने वाले धुएं से होने वाले पॉल्युशन को कम करने के लिए कैशलेस इलेक्ट्रिक टोल कलेक्शन सिस्टम फ़ास्ट टैग की शुरुआत की गई है.
TRENDING NOW
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह बताया की 5 साल की कोशिशों के बावजूद अब तक सिर्फ़ 20 फ़ीसदी वाहन मालिकों ने ही फ़ास्ट टैग का इस्तेमाल शुरू किया है. अब सरकार 1 दिसम्बर से इसे अनिवार्य करने जा रही है.
देखें Zee Business LIVE TV
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने फास्ट टैग की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत 11 नवंबर से कोटा के सभी टोल नाकों पर 2 फास्ट टैग लेन शुरू कर दी गई हैं, जहां पर कैश टोल नहीं लिया जा रहा है.
(हिमांशु मित्तल की रिपोर्ट)
08:48 PM IST