Aadhaar केंद्र की लंबी लाइनों से मिला छुटकारा, देश भर में खुलेंगे एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र
आधार कार्ड का प्रबंधन करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने देश भर में एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है
विशेष आधार सेवा केंद्र का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा (फोटो- पीटीआई).
विशेष आधार सेवा केंद्र का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा (फोटो- पीटीआई).
अगर आप आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) की लंबी लाइनों से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. आधार कार्ड का प्रबंधन करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने देश भर में एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है और इस क्रम में देश का पहला एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र (exclusive Aadhaar Seva Kendra) नई दिल्ली के अक्षरधान मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग में खोला गया है. यहां आधार एनरोलमेंट और अपडेट से जुड़ी सभी सेवाएं हासिल की जा सकती हैं.
Announcing the first exclusive #AadhaarSevaKendra
— Aadhaar (@UIDAI) July 1, 2019
Now open at Akshardham Metro Station building, New Delhi. Visit for Aadhaar Enrolment & Update Services. 1/2 pic.twitter.com/yWzIU83q4h
यूआईडीएआई ने कहा है कि जल्द ही देश के दूसरे शहरों में ऐसे ही 52 एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र और खोले जाएंगे. ये एक खास किस्म का केंद्र होगा, जहां हर दिन करीब 1000 लोगों की सेवा संबंधी अनुरोध को पूरा किया जा सकेगा. आमतौर पर आधार केंद्र की क्षमता काफी कम होती है और कई बार तो सिर्फ 15-20 लोगों के अनुरोध को ही पूरा किया जाता है. ऐसे में बाकी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यूआईडीएआई के मुताबिक इन विशेष आधार सेवा केंद्र का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. ये केंद्र मंगलवार को बंद रहेगा. आमतौर पर आधार सेवा केंद्र रविवार को बंद रहते हैं. रविवार साप्ताहिक अवकाश का दिन है. इस दिन एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र के खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. ऐसा ही एक एक्सक्लूसिव आधार सेवा केंद्र विजयवाड़ा में भी शुरू किया गया है.
06:59 PM IST