EPF Account: अपने UAN में बैंक अकाउंट डिटेल्स आसानी से कर सकते हैं अपडेट, जानें पूरी प्रक्रिया
प्रोविडेंड फंड का मैनेजमेंट करने वाला संगठन ईपीएफओ (EPFO) इस काम के लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस करने की सुविधा देता है.
UAN के जरिये कर्मचारी अपनी PF अकाउंट डिटेल को आसानी से कहीं भी देख सकता है.(ज़ी बिज़नेस)
UAN के जरिये कर्मचारी अपनी PF अकाउंट डिटेल को आसानी से कहीं भी देख सकता है.(ज़ी बिज़नेस)
EPF Account: अगर आप नौकरी करते हैं तो जाहिर है आपका ईपीएफ अकाउंट (EPF account) है. जैसा कि आप जानते हैं आपका एक यूएएन नंबर भी है. कई बार कुछ खास कारणों से इस यनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) में अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स को अपडेट (Bank Account Details in UAN) करने की जरूरत भी पड़ सकती है. प्रोविडेंड फंड का मैनेजमेंट करने वाला संगठन ईपीएफओ (EPFO) इस काम के लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस करने की सुविधा देता है. ईपीएफओ ने इसकी प्रक्रिया को ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है.
पहले इन तीन प्रक्रियाओं को अपनाना होता है
- सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब यहां manage टैब पर क्लिक करें. अब यहां ड्रॉप डाउन मीनू से KYC ऑप्शन को सलेक्ट करें
- अब यहां Documents को सलेक्ट करें और उसमें बैंक अकाउंट नंबर और IFSC नंबर डालें और Save पर क्लिक करें
एम्प्लॉयर को संबंधित डॉक्यूमेंट्स जमा करना होता है
बैंक डिटेल्स को सेव करने के अब आपको KYC Pending for approval दिखाएगा. अब आप अपने एम्प्लॉयर को संबंधित डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें. एक बार एम्प्लॉयर की तरफ से वेरिफिकेशन हो जाने के बाद KYC Pending for approval अब Digitally Approved KYC में चेंज हो जाता है. हां, अगर आपके पास एसबीआई का बैंक अकाउंट है तो एसबीआई अपने लेवल से खुद ही इसे डिजिटली वेरिफाई कर देता है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
(EPFO)
आपको मिलेगा कन्फर्मेशन मैसेज
उपर्युक्त प्रक्रिया के बाद एम्प्लॉयर या बैंक की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद आपको ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) की तरफ से कन्फर्मेशन मैसेज मिलता है. यानी अब आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स अफडेट हो गया है.
यूएएन नंबर
यूएएन नंबर यानी Universal Account Number. यह एक यूनिक नंबर होता है जिसका पता सभी पीएफ अकाउंट होल्डर को होना चाहिए. UAN नंबर की जरूरत कर्मचारी को होती है. इस नंबर के जरिये कर्मचारी अपनी PF अकाउंट डिटेल को आसानी से कहीं भी देख सकता है. नौकरी बदलने से अगर आपका एक से ज्यादा पीएफ खाता है तो सभी के लिए एक ही एक ही यूएएन नंबर होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:05 PM IST