घरेलू वॉशिंग मशीन को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया दक्षता मानक, इस दिन से होगा लागू
ऊर्जा मंत्रालय ने घरेलू वॉशिंग मशीन को लेकर ऊर्जा दक्षता मानक जारी किया है. यह 1 जनवरी, 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2026 तक के लिए मान्य होंगे. नए मानक कई क्राइटेरिया को लेकर तय किया गया है.
घरेलू वॉशिंग मशीन को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया दक्षता मानक, इस दिन से होगा लागू
ऊर्जा मंत्रालय ने घरेलू वॉशिंग मशीन को लेकर ऊर्जा दक्षता मानक जारी किया है. यह 1 जनवरी, 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2026 तक के लिए मान्य होंगे. नए मानक कई क्राइटेरिया को लेकर तय किया गया है. जिसमें Wash performance, Rinse performance, Energy Consumption, Water consumption, और Water extraction performance (residual water content) है.
सिर्फ घरेलू वाशिंग मशीन के लिए मानक जारी
ये वाशिंग मशीन के लिए मानक सिर्फ घरेलू वाशिंग मशीन के लिए है. यह मानक किसी भी इंडस्ट्री और कमर्शियल लॉन्ड्री के लिए नहीं है. उस वाशिंग मशीन पर साफ तौर पर ये भी लेवल लगाना होगा कि एक बार उपयोग करने पर उसमें कितनी एनर्जी खर्च हो रही है.
इस दिन से मानक होगा लागू
वाशिंग मशीन में लगा हुआ लेवल भी इस बात को तय करता हो कि हर उपयोग पर कितनी बिजली खर्च होगी. इसी मानक पर स्टार तय किया जाना चाहिए. ये है टॉप लोड और सेमी-ऑटोमेटिक वाशिंग स्टार रेटिंग प्लान-ये 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2026 तक लागू होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तो चलिए जानते हैं कैसे तय होगी स्टार रेटिंग
- 1- स्टार- 0.0145<E≤0.0158
- 2- स्टार- 0.0132<E≤0.0145
- 3- स्टार-19<E≤0.0132
- 4- स्टार 0.0107<E≤0.0119
- 5-स्टार E≤0.0107
ये है फ्रंट लोड वाशिंग स्टार रेटिंग प्लान-ये 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2026 तक लागू होगा.
- 1-स्टार- 0.14<E≤0.16
- 2-स्टार- 0.11<E≤0.14
- 3-स्टार- 0.09<E≤0.11
- 4-स्टार- 0.07<E≤0.09
- 5-स्टार- E≤0.07
फ्रंट लोडर के लिए ये होंगे क्राइटेरिया
- Wash Performance (Soil Removal %) ≥ 95%
- Water extraction performance (RMC value) ≤ 75%
- Water consumption ≤ 9 L/kg/cycle
- Rinse Performance ≤ 2.25
टॉप लोडर के लिए ये होंगे क्राइटेरिया
- Wash Performance (Soil Removal %) ≥ 80%
- Water extraction performance (RMC value) ≤ 75%
- Water consumption ≤ 23 L/kg/cycle
- Rinse efficiency ≤ 2.2
इस आधार पर तय होंगे टेस्टिंग पैरामीटर
- Wash performance
- Rinse performance
- Energy consumption
- Water consumption
- Water extraction performance (residual water content)
08:54 AM IST