भूकंप से फिर कांपी धरती, नेपाल से लेकर बिहार तक लोगों ने महसूस किए झटके, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
Earthquake in Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Earthquake in Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार,सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था. इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों में भी महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:5.3, Occurred on 22-10-2023, 07:24:20 IST, Lat: 27.92 & Long: 84.71, Depth: 10 Km ,Region:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/JkkF7gQNxr @Indiametdept@ndmaindia@Dr_Mishra1966@KirenRijiju@Ravi_MoES pic.twitter.com/NAgY4KsPmE
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 22, 2023
नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. दरअसल नेपाल उस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जहां तिब्बती और भारतीय टेक्टोनिक प्लेट मिलती हैं और ये हर सदी एक-दूसरे के तकरीबन दो मीटर पास खिसकती हैं जिसके परिणामस्वरूप दबाव उत्पन्न होता है और भूकंप आते हैं.
2015 में आया था विनाशकारी भूकंप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 16 अक्टूबर को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था. नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 AM IST