बैन के बाद भी बिक रही हैं E-Cigarette, ऑनलाइन बेचने वालों को थमाया गया नोटिस
ई-सिगरेट पर सरकार ने बैन लगा दिया है लेकिन इसकी ऑनलाइन बिक्री अब भी धड़ल्ले से जारी है. बैन के एक दिन बाद ही महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MAHA FDA) ने ऑनलाइन ई-सिगरेट बिक्री पर नोटिस जारी किया है.
FDA ने ऑनलाइन ई-सिगरेट बिक्री पर नोटिस जारी किया है.(Dna)
FDA ने ऑनलाइन ई-सिगरेट बिक्री पर नोटिस जारी किया है.(Dna)
ई-सिगरेट पर सरकार ने बैन लगा दिया है लेकिन इसकी ऑनलाइन बिक्री अब भी धड़ल्ले से जारी है. बैन के एक दिन बाद ही महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MAHA FDA) ने ऑनलाइन ई-सिगरेट बिक्री पर नोटिस जारी किया है. एफडीए के नोटिस में कहा गया है कि ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्हें बिक्री तुरंत बंद करनी होगी.
कैबिनेट ने लिया फैसला
ई-सिगरेट पर बैन के बाद ही FDA ने कई जगह छापेमारी की थी. इसमें काफी सामान जब्त किया गया. इससे पहले जनवरी में FDA ने ई-सिगरेट की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था. अब दूसरे राउंड का अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को ही ई-सिगरेट की बिक्री, इसके बनाने और रखने तीनों पर पाबंदी पर लगा दी है.
क्या है ई-सिगरेट
ई-सिगरेट में तंबाकू की जगह पर तरल रसायनों को गर्म किया जाता है, जिसके धुएं को पीनेवाला अंदर खींचता है. यही कारण है कि ई-सिगरेट भी सेहत के लिए नुकसानदेह है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने स्वास्थ्य कारणों से ई-सिगरेट समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलिवरी सिस्टम्स (ENDS) बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अध्यादेश लाने की मांग
मंत्रालय के प्रस्ताव में कहा गया है कि एक अध्यादेश लाकर देशभर में इसे पूरी तरह से बैन किया जाए और कानून तोड़ने पर जुर्माना और जेल की सजा दी जाए.
05:39 PM IST