ई-चालान के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक चूक से अकाउंट हो जाएगा खाली, जरूर जान लें ये जानकारी
E-Challan Scam: अगर आपके मोबाइल फोन पर ई-चालान को लेकर मैसेज आता है तो उस मैसेज पर क्लिक करने से बचे. आजकल साइबर क्राइम की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.
ई-चालान के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक चूक से अकाउंट हो जाएगा खाली, जरूर जान लें ये जानकारी
ई-चालान के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक चूक से अकाउंट हो जाएगा खाली, जरूर जान लें ये जानकारी
E-Challan Scam: अगर आपके मोबाइल फोन पर ई-चालान को लेकर मैसेज आता है तो उस मैसेज पर क्लिक करने से बचे. आजकल साइबर क्राइम की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. हाल के दिनों में कई तरह से साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आ रही हैं जिनमे वाइस क्लोनिंग, QR कोड, कोरियर सर्विस, जैसे स्कैम शामिल है, लेकिन अब एक नए तरह का घोटाले उभर कर आ रहे हैं जिसे ई- चालान घोटाले (E-Challan Scam) के नाम से जाना जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये ई चालान स्कैम.
क्या है ई चालान स्कैम?
ई चालान स्कैम एक ऐसा स्कैम है जिसमें आपके फोन या मेल पर एक लिंक आता है, जिसमें यह कहा जाता है कि आपका चालान कट गया है. आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने ई-चालान का पेमेंट करना होगा. आपको गलती से भी इस तरह के मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करना है. अगर आप इस पर क्लिक करते हैं तो क्लिक करते ही तुरंत एक फर्जी एप्लीकेशन पैकेज आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा. या लिंक किसी और पेज पर रेडिरेक्ट कर के जुर्माना भरने के लिए बैंक डिटेल्स डलवा कर टारगेट का अकाउंट खाली कर देती है.
लिंक पर क्लिक करने से बचें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
चालान के रूप में दिए गए लिंक या मैसेज बिलकुल हुबहु उसी तरह से दिखते है जैसे की असली चालान हो, इसमें डीटेल्स की इस प्रकार के होते हैं जिनमें चालान नंबर, गाड़ी नंबर, दंड की राशि, ऑनलाइन पेमेंट का लिंक दिया जाता है साथ ही इसमें RTO कार्यालय जाने के भी ऑप्शन दिए जाते हैं जिससे लोग सही चालान समझ कर उसका पेमेंट कर उस स्कैम का शिकार हो जाते हैं.
कैसे करें लिंक की सही पहचान?
अगर आपको फोन पर मैसेज या कोई मेल आता है तो सबसे पहले उसकी विश्वसनीयता को जाने और सही लिंक की पहचान करें और बिना सोचे समझे किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड और अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
कुछ इस तरह से दिखती है फर्जी लिंक
असली लिंक
https://echallan.parivahan.gov.in/
एडवाइजरी पर दें ध्यान
सरकार की ओर से लोगों को सावधान और अवेयरनेस के लिए कई तरह के प्रचार और मुहिम का मदद लिया जा रहा हैं जिनमे नागरिकों को इस स्कैम के बारे में शिक्षित कर उन्हें आगाह किया जाता है, इनमे MeitY समेत राज्य सरकार के ट्रैफिक डिपार्टमेंट और RTO शामिल है.
कहां करें शिकायत
किसी भी मेल या मैसेज के लिंक पर क्लिक कर अगर आप इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत तुरंत नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कर सकते हैं साथ की नीचे दिया गए पोर्टल www.cybervolunteer.mha.gov.in पर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.
04:11 PM IST