बच नहीं पाएंगे दुश्मन के लड़ाकू जहाज और टैंक, DRDO ने टेस्ट की ये मिसाइल
DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने रविवार को ओडिशा के चांदीपुर में जमीन से हवा में हमला करने में समर्थ क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफर परीक्षण किया. इस मिसाइल को विशेष रूप से थल सेना के लिए विकसित किया गया है.
DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर में जमीन से हवा में हमला करने में सक्षम क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफर परीक्षण किया. (फोटो - रक्षा मंत्रालय)
DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर में जमीन से हवा में हमला करने में सक्षम क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफर परीक्षण किया. (फोटो - रक्षा मंत्रालय)